33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टिम डेविड ने 37 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए। 11 छक्का भी जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया । बासेटेरे में खेले गए पांच टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
टिम डेविड की 37 गेंदों में नाबाद 102 रनों की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। डेविड ने 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी-20 अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया।
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी: शाई होप की शतकीय पारी टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिच मार्श ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज शाई होप और ब्रैंडन किंग ने शानदार शुरुआत दी, पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। शाई होप ने 57 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए और टी-20 में अपनी पहली सेंचुरी पूरी की। वह क्रिस गेल के बाद वेस्टइंडीज के लिए सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। ब्रैंडन किंग ने 36 गेंदों में 62 रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन एबॉट ने 4 ओवर में 21 रन देकर किफायती गेंदबाजी की, जबकि नाथन एलिस ने डेथ ओवरों में 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया। लेग स्पिनर एडम जंपा (4 ओवर में 51 रन, 1 विकेट) और बेन ड्वारशुइस (4 ओवर में 46 रन) महंगे साबित हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी पावरप्ले में 2 ओवर में 31 रन दिए।

शाई होप क्रिस गेल के बाद वेस्टइंडीज के लिए सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी: टिम डेविड ने 102 रन की नाबाद पारी खेली 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन पावरप्ले में मिच मार्श (22), ग्लेन मैक्सवेल (20) और जोश इंग्लिस (15) के विकेट गिरने से स्कोर 6 ओवर में 3-65 हो गया। वेस्टइंडीज उस समय 6 ओवर में 0-66 पर थी, जिससे मेजबान टीम का पलड़ा भारी लग रहा था।
कैमरन ग्रीन (14 गेंदों में 11) के आउट होने के बाद स्कोर 4-87 था।यहां से टिम डेविड और मिच ओवेन ने मोर्चा संभाला। डेविड ने गुडाकेश मोती के एक ओवर में चार छक्के जड़कर माहौल बदल दिया। दोनों ने शतकीय साझेदारी कर 16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। डेविड की 37 गेंदों में नाबाद 102 और ओवेन की नाबाद पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में 4 विकेट पर 215 रन बनाकर जीत हासिल की।

टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक और शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनें।
______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
मैनचेस्टर में जो रूट के 5 रिकॉर्ड्स: टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर; पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पीछे छोड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को जो रूट ने 5 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और भारत के राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। पूरी खबर