Australia vs West Indies 3rd test result | वेस्टइंडीज 27 पर सिमटी,टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 176 रन से जीता, सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप

स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। - Dainik Bhaskar

मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

वेस्टइंडीज की टीम किंग्स्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 27 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1955 में न्यूजीलैंड 26 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में यह 70 साल का सबसे छोटा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 176 रन से जीत लिया। साथ ही कंगारू टीम टेस्ट सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली।

इस लो स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रन पर सिमट गई। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 121 रन से आगे नहीं बढ़ सकी इस तरह वेस्टइंडीज को 204 रन का टारगेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

बोलैंड की हैट्रिक तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 99/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम के लिए दूसरी पारी में कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 5 और और शमार जोसेफ ने 4 विकेट लिए। जस्टिन ग्रीव्स को एक विकेट मिला।

टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के 7 खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। टीम के लिए जस्टिन ग्रीव्स ही ऐसे रहे, जो दोहरे आंकड़े तक पहुंच सके। उन्होंने 24 गेंद में 11 रन बनाए। ग्रीव्स को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। बोलैंड ने अगली दो गेंदों में शमार जोसेफ और जोमेल वारिकन को आउट कर हैट्रिक ली।

इसके बाद वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 और बोलैंड ने 3 विकेट झटके। जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।

जस्टिन ग्रीव्स के विकेट का जश्न मनाते स्कॉट बोलैंड। बोलैंड ने दूसरी पारी में हैट्रिक ली।

जस्टिन ग्रीव्स के विकेट का जश्न मनाते स्कॉट बोलैंड। बोलैंड ने दूसरी पारी में हैट्रिक ली।

वेस्टइंडीज के 7 बैटर शून्य पर ऑउट वेस्टइंडीज के 7 बैटर खाता नहीं खोल सके। इनमें टीम के ओपनर जॉन कैम्बेल और कप्तान रोस्टन चेज शामिल रहे। इनके अलावा केल्वन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, शमार जोसेफ, जोमेल वारिकन और जेडन सील्स भी शून्य पर आउट हुए।

स्टार्क के 400 विकेट पूरे 100वां टेस्ट खेल रहे मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के 3 विकेट लिए। स्टार्क ने 7.3 ओवर में 9 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्टार्क ने 3 मैचों की सीरीज में कुल 15 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। स्टार्क ने इस मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट भी पूरे कर लिए। वे 400 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियन हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लायन 400 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए।

मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढें…

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट कैसे गंवाया, 5 कारण:जडेजा-राहुल पर ज्यादा निर्भर हुए, 63 एक्स्ट्रा रन दिए

भारत ने लॉर्ड्स स्टेडियम में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 22 रन से गंवा दिया। 193 रन के टारगेट के सामने मुकाबले के आखिरी दिन टीम इंडिया 170 रन ही बना सकी। इसी के साथ इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *