13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 8 महीने पहले इस साल मार्च में उन्होंने शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेने के बाद फर्स्ट क्लास यानी रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेला था। । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह कोचिंग करियर की शुरुआत करेंगे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है।
वेड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेले हैं वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 36 टेस्ट मैच, 97 वन-डे और 92 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने अब तक खेले 36 मैचों में 29.87 की स्ट्राइक रेट से 1613 रन बनाए हैं। वहीं 97 वनडे मैचों में 26.29 की औसत से 1867 रन बनाए हैं। जबकि 92 टी-20 मैचों में 26.13 की औसत से उन्होंने 1202 रन बनाए हैं।
2021 से टेस्ट और वनडे टीम में नहीं मिली जगह 36 साल के मैथ्यू वेड ने 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। 2021 से विकेटकीपर बल्लेबाज वेड को वनडे और टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। वह 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो में शामिल थे। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शाहीन अफरीदी के खिलाफ तीन छक्के मारकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया था।
दो सीजन तक घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे तस्मानिया के लिए घरेलू क्रिकेट में दो सीजन तक खेलते रहेंगे। वहीं वह बिग बैश लीग में भी होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलना जारी रखेंगे।