Australia T20 ODI Squad Vs South Africa; Mitchell Marsh Travis Head | कमिंस और स्टार्क को आराम, शॉर्ट-हेड की वापसी: मार्श की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मिचेल ओवेन को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है। - Dainik Bhaskar

मिचेल ओवेन को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है।

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।

बल्लेबाज मैट शॉर्ट की टीम में वापसी हुई है, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल ओवेन को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है।

मिचेल मार्श वनडे टीम के कार्यवाहक कप्तान बने रहेंगे ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड जैसे कुछ सीनियर खिलाडि़यों की टीम में वापसी हुई है। वहीं, टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस सीरीज में आराम दिया गया है।

मिचेल मार्श वनडे टीम के कार्यवाहक कप्तान बने रहेंगे।। मिचेल स्टार्क भी इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 में शामिल पांच खिलाड़ियों को जगह नहीं वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल पांच खिलाड़ियों शॉन एबॉट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर सांघा, कूपर कॉनॉली और आरोन हार्डी को टीम से बाहर कर दिया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया था।

अगले साल भारत-श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर है फोकस टीम का ध्यान अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर है। चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।

ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड की आगामी घरेलू सीरीज के लिए टीम में वापसी होगी। टीम प्रबंधन का लक्ष्य खिलाड़ियों को अवसर देने और टेस्ट सीजन की तैयारी के बीच संतुलन बनाए रखना है।

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, टिम डेविड, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैट कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।

____________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

ओवल टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 क्या होगी:अर्शदीप डेब्यू करेंगे, आकाश की वापसी या कुलदीप को मौका; 5 सवालों में जानिए

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी-2025 आखिरी पड़ाव पर है। 31 जुलाई से 5 मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला ओवल मैदान पर जाएगा।

फिलहाल, इंग्लिश टीम 2-1 की बढ़त पर है। यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत इसे जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराना चाहेगा, जबकि इंग्लिश टीम ओवल जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *