AUS-W Vs ENG-W World Cup LIVE Score Update; Aly | विमेंस वर्ल्ड कप:ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड आज आमने-सामने: दोनों टीमें अजेय, टॉप पोजिशन दांव प;इंदौर में बादल और हल्की बारिश के आसार

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस 2:30 बजे होगा,जबकि दोपहर 3:00 बजे से मैच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और ऐसे में बुधवार (22 अक्टूबर 2025) को यहां जब यह दोनों टीम शीर्ष स्थान के लिए होने वाले मुकाबले में आमने सामने होंगी तो उनका लक्ष्य एक दूसरे पर अपनी बादशाहत साबित करना और अपनी जीत की लय को बरकरार रखना होगा। दोनों टीमें अब तक अजेय रही हैं। इन दोनों टीम ने अभी तक चार मैच जीते हैं जबकि दोनों का एक-एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया नेट रन रेट के कारण पॉइंट टेबल में टॉप पर है। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसका शीर्ष स्थान पक्का हो जाएगा। इसके अलावा उसे सेमीफाइनल से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त भी हासिल हो जाएगी। वहीं, इंग्लैंड ने तीन दिन पहले 19 अक्टूबर को इसी मैदान पर भारत को हराया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया को खेले छह दिन हो चुके हैं।ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले से पहले लगातार दो दिन प्रैक्टिस की। उनकी सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हीली ने पिछली दो पारियों में शतक लगाए थे, लेकिन वह पिंडली में हल्की चोट के कारण बाहर हैं। उनकी जगह पर ताहलिया मैकग्रा कप्तानी करेंगी।

4 पॉइंट्स में मैच प्रीव्यू 1. हेड-टु-हेड ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है, क्योंकि इस साल के शुरू में उसने घरेलू मैदान पर उन्हें सभी फॉर्मेट में हराया था। दोनों के बीच अब तक 89 महिला वनडे खेले जा चुके हैं। इनमें से 61 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। जबकि इंग्लैंड ने 24 मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा और 3 मुकाबला बेनतीजा रहा है।

2. टॉप प्लेयर्स कप्तान एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में फोएबे लिचफील्ड पर टीम को अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली और फोएबे लिचफील्ड अच्छे फॉर्म में चल रही है। हीली चोट की वजह से इस मैच से बाहर हैं। वहीं, फोएबे ने 4 मैचों में 109.14 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक अर्धशतक आए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 84 रन बनाए थे। इंदौर की फ्लैट पिच उनके फेवर में रहेगी। इंग्लैंड के पास कई स्पिनर हैं, लेकिन लिचफील्ड स्वीप और रिवर्स स्वीप की माहिर खिलाड़ी हैं। एनाबेल सदरलैंड लगभग हर मैच में विकेट निकाल रही हैं। वे पिछले 4 मैचों में 12 विकेट ले चुकी हैं।

हीथर नाइट से इंग्लैंड को उम्मीद

इंग्लैंड की ओर से हीथर नाइट ने 5 मैचों में 235 रन बनाए हैं। वे 88.34 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रही हैं। उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला है।

गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 4 मैचों में 3.27 की इकोनॉमी से 10 विकेट झटके हैं।

3. मौसम और पिच रिपोर्ट इस मैच के लिए काली मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल होगा, जो बल्लेबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है। यह वही पिच है जो भारत-इंग्लैंड मैच के ठीक बगल में है। इंदौर में हल्के बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई बड़ी संभावना नहीं है। दोपहर में तापमान 29 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि यह रुक-रुक कर होगी और मैच पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। इसके बाद आसमान साफ रहेगा और हल्की ठंडी हवा चलने लगेगी। शाम होते-होते तापमान घटकर 24 से 25 डिग्री तक आ जाएगा। रात में मौसम और ठंडा होगा, तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है। हल्की धुंध भी देखने को मिल सकता है।

4. पॉसिबल प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: जॉर्जिया वॉल, फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनेबल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, एलेना किंग, मेगन शुट, डार्सी ब्राउन

इंग्लैंड महिला टीम: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लैम्ब, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *