- Hindi News
- Tech auto
- Audrey Crews First Woman To Get Neuralink Chip, Can Now Write And Draw With Her Mind After 20 Years Of Paralysis
नई दिल्ली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

20 साल से पैरालाइज्ड ऑड्रे क्रूज न्यूरालिंक ब्रेन इम्प्लांट के जरिए कंप्यूटर कंट्रोल करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं। ऑड्रे क्रूज ने न्यूरालिंक चिप की मदद से मेंटल कमांड्स (दिमागी निर्देश) देकर पहली बार लैपटॉप पर अपना नाम लिखा और कुछ डूडल्स यानी तस्वीरें बनाईं। जिसकी कुछ फोटोज ऑड्रे क्रूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से शेयर की गई हैं।
मैंने 20 सालों में पहली बार अपना नाम लिखने की कोशिश की
पहले पोस्ट में लैपटॉप स्क्रीन की एक फोटो शेयर की गई, जिसमें व्हाइट स्क्रीन पर डिजिटली हैंडरिटन ‘Audrey’ लिखा दिखाई दे रहा है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने ने लिखा, ‘मैंने 20 सालों में पहली बार अपना नाम लिखने की कोशिश की। मैं इस पर और काम कर रही हूं।’

वहीं दूसरे पोस्ट में डूडल्स की दो फोटोज शेयर कर ऑड्रे क्रूज ने लिखा, ‘ये रहे मेरे बनाए कुछ और डूडल्स। इमेजिन कीजिए कि आपकी पॉइंटर फिंगर लेफ्ट क्लिक है और कर्सर मूवमेंट आपकी रिस्ट यानी कलाई से होता है। मैं फिजिकल मूवमेंट किए बिना, ये कर रही हूं। टेलीपैथी का इस्तेमाल करते हुए बस एक सामान्य दिन।’
ऑड्रे क्रूज ने जो डूडल्स बनाए हैं, उनमें एक रेड हार्ट, फेस, बर्ड और एक पिज्जा दिखाई दे रहा है। लैपटॉप स्क्रीन पर यह सभी डूडल्स ऑड्रे ने टेलीपैथी के जरिए बनाए हैं।

न्यूरालिंक के को-फाउंडर इलॉन मस्क का रिएक्शन
न्यूरालिंक के को-फाउंडर इलॉन मस्क ने इस उपलब्धि पर रिएक्शन देते हुए X पर लिखा, ‘वह सिर्फ सोचकर ही अपने कंप्यूटर को कंट्रोल कर रही हैं। ज्यादातर लोगों को एहसास ही नहीं होता कि यह संभव है।’

पिछले हफ्ते ऑड्रे क्रूज के ब्रेन में चिप इंप्लांट की गई थी
ऑड्रे क्रूज को न्यूरालिंक के प्राइम क्लिनिकल ट्रायल में पेशेंट-9 के नाम से जाना जाता है। पिछले हफ्ते मियामी यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर में ऑड्रे क्रूज के ब्रेन में यह चिप इंप्लांट की गई। ऑड्रे क्रूज ने X पर लिखा, ‘उन्होंने मेरे सिर में एक छेद किया और मेरे मोटर कॉर्टेक्स में 128 थ्रेड्स डाले।’
मोटर कॉर्टेक्स मस्तिष्क का वह हिस्सा है जो चलने, हाथ हिलाने जैसे काम को कंट्रोल करने में मदद करता है। ऑड्रे क्रूज ने यह भी बताया कि जो चिप उनके ब्रेन में इंप्लांट की गई है, उसका साइज काफी छोटा है। ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस यानी BCI टेक्नोलॉजी उन्हें दिमाग का यूज कर कंप्यूटर को कंट्रोल करने में उनकी हेल्प करती है।

मैं जल्द ही घर जाऊंगी और वीडियो पोस्ट करूंगी
BCI ब्रेन के मूवमेंट सेंटर से सिग्नल को पढ़ता है और उन्हें कर्सर मूवमेंट में बदल देता है। ऑड्रे ने बताया कि यह इम्प्लांट उन्हें फिर से चलने में मदद नहीं करेगा। लेकिन, यह उन्हें रियल टाइम में मेंटल एफर्ट के जरिए डिजिटल डिवाइसेज को यूज करने में सक्षम बनाता है।
ऑड्रे ने कहा कि जैसे-जैसे उनकी प्रोग्रेस होगी, वे अपडेट और वीडियो शेयर करती रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ही घर जाऊंगी और इस प्रोसेस को और डीटेल से समझाते हुए और वीडियो पोस्ट करूंगी।’ न्यूरालिंक की टेक्निक का इस्तेमाल करने वाली पहली महिला होने के नाते, उनकी जर्नी अभी शुरू ही हुई है।
सितंबर 2023 में मिली थी मंजूरी
सितंबर 2023 में मस्क की ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक को अपने पहले ह्यूमन ट्रायल के लिए इंडिपेंडेंट इंस्टीट्यूशनल रिव्यू बोर्ड से रिक्रूटमेंट की मंजूरी मिली थी। मंजूरी के बाद से ही न्यूरालिंक ह्यूमन ट्रायल के लिए लोगों की भर्ती कर उन पर इस डिवाइस का ट्रायल किया जा रहा है।
न्यूरालिंक के मुताबिक, ट्रायल उन लोगों पर किया जा रहा है, जिन लोगों को सर्वाइकल स्पाइनल कॉर्ड में चोट या एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) के कारण क्वाड्रिप्लेजिया है। स्टडी को पूरा होने में करीब 6 साल लगेंगे। इस दौरान पार्टिसिपेंट को लैब तक आने-जाने का ट्रैवल एक्सपेंस दिया जा रहा है।
ट्रायल के जरिए कंपनी यह देखना चाहती है कि ये डिवाइस मरीजों पर कैसे काम कर रही है। मई 2024 में कंपनी को ट्रायल के लिए यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से मंजूरी मिली थी।

न्यूरालिंक का सर्जिकल रोबोट, जिसके जरिए चिप को मस्तिष्क में लगाया जाता है।
न्यूरालिंक डिवाइस क्या है?
1. फोन को सीधे ब्रेन से जोड़ेगा न्यूरालिंक ने सिक्के के आकार का एक डिवाइस बनाया है जिसे “लिंक” नाम दिया गया है। ये डिवाइस कंप्यूटर, मोबाइल फोन या किसी अन्य उपकरण को ब्रेन एक्टिविटी (न्यूरल इम्पल्स) से सीधे कंट्रोल करने में सक्षम करता है। उदाहरण के लिए, पैरालिसिस से पीड़ित व्यक्ति मस्तिष्क में चिप के प्रत्यारोपित होने के बाद केवल यह सोचकर माउस का कर्सर मूव कर सकेंगे कि वे इसे कैसे मूव करना चाहते हैं।
2. कॉस्मैटिक रूप से अदृश्य चिप न्यूरालिंक ने कहा, हम पूरी तरह से इम्प्लांटेबल, कॉस्मैटिक रूप से अदृश्य ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस डिजाइन कर रहे हैं, ताकि आप कहीं भी जाने पर कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस को कंट्रोल कर सकें। माइक्रोन-स्केल थ्रेड्स को ब्रेन के उन क्षेत्रों में डाला जाएगा जो मूवमेंट को कंट्रोल करते हैं। हर एक थ्रेड में कई इलेक्ट्रोड होते हैं जो उन्हें “लिंक” नामक इम्प्लांट से जोड़ते हैं।
3. रोबोटिक प्रणाली डिजाइन की कंपनी ने बताया कि लिंक पर थ्रेड इतने महीन और लचीले होते हैं कि उन्हें मानव हाथ से नहीं डाला जा सकता। इसके लिए कंपनी ने एक रोबोटिक प्रणाली डिजाइन की है जिससे थ्रेड को मजबूती और कुशलता से इम्प्लांट किया जा सकता है।
इसके साथ ही न्यूरालिंक ऐप भी डिजाइन किया गया है ताकि ब्रेन एक्टिविटी से सीधे अपने कीबोर्ड और माउस को बस इसके बारे में सोच कर कंट्रोल किया जा सके।
डिवाइस को चार्ज करने की भी जरूरत होगी। इसके लिए कॉम्पैक्ट इंडक्टिव चार्जर भी डिजाइन किया गया है जो बैटरी को बाहर से चार्ज करने के लिए वायरलेस तरीके से इम्प्लांट से जुड़ता है।

ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी से बनाई चिप
एलन मस्क ने जिस टेक्नोलॉजी के जरिए चिप बनाई है उसे ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस या शॉर्ट में BCIs कहा जाता है। इस पर कई और कंपनियां भी सालों से काम कर रही हैं।
ये सिस्टम ब्रेन में रखे गए छोटे इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल पास के न्यूरॉन्स से संकेतों को “पढ़ने” के लिए करता है। इसके बाद सॉफ्टवेयर इन सिग्नल्स को कमांड या एक्शन में डिकोड करता है, जैसे कि कर्सर या रोबोटिक आर्म को हिलाना।
