पिपलानी में धनलक्ष्मी बैंक लूटने की कोशिश नाकाम हो गई। उज्जैन निवासी बीएएमएस तृतीय वर्ष का छात्र संजय कुमार मालवीय शुक्रवार शाम 4 बजे बैंक में खाता खुलवाने के बहाने पहुंचा। उसने मास्क और हेलमेट पहना हुआ था। अंदर घुसते ही उसने बैग से मिर्ची स्प्रे निक
.
50 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर 4 घंटे में अयोध्या नगर के पास आरोपी के किराए के घर से उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी को ऑनलाइन गेम का चस्का लग गया था। वह फीस सहित करीब 2 लाख गेम में हार गया। तब उसने बैंक लूट की कहानी रची। आरोपी के बैग से एयर पिस्टल बरामद हुई है। बैग से टू-व्हीलर की आधा दर्जन नंबर प्लेट मिली हैं।
यह नंबर प्लेट उसने गाड़ियों से खोलीं या टू-व्हीलर चोरी कीं। यह सब पता लगाया जा रहा है।
दूसरी बार पहुंचा था आरोपी बैंक मैनेजर मनमोहन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर आरोपी बैंक खाता खुलवाने आया था। एड्रेस प्रूफ के लिए उसने किरायानामा दिखाया। हमने उसे बताया कि किराएनामा के आधार पर हमारे यहां खाता नहीं खोला जाता। इतना सुनकर वह वापस चला गया। शाम को आरोपी मास्क और हेलमेट लगाकर दोबारा आया और लूट की कोशिश की। पुलिस के अनुसार उस समय बैंक की चेस्ट में करीब 24 लाख रुपए थे।
कई बैंक की कर चुका रैकी आरोपी के बैग से कई बैंकों के अकाउंट खुलवाने वाले फॉर्म मिले हैं। पुलिस मानकर चल रही है खाता खुलवाने के बहाने आरोपी ने इन सभी बैंक में रैकी की। पुलिस यह भी पता लगा रही है इस वारदात में वह अकेला था। या उसके कोई और साथी भी थे।