अमृतसर | तलाक के मामले में चल रहे केस में पति ने अदालत के आदेशों का उल्लंघन किया है। जिस पर थाना साइबर क्राइम सेल की पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया है। भूपिंदर सिंह निवासी रियाड़ अजनाला ने थाना साइबर क्राइम सेल को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी
.
तेजपाल ने बेटी से मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया था। बेटी ने अगस्त 2024 को अदालत में तालाक के लिए केस फाइल किया हुआ है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ कोई भी कमेंट करने से मना किया था। वहीं, तेजपाल ने उसकी बेटी की फेक आईडी बनाकर उसमें गलत कमेंट भी क्रिएट किए। आरोपी ने फेक आईडी बनाकर उनकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश की है।