attempt made to burn a 5 year old innocent by pouring petrol in gaya | चौकीदार के बेटे ने 5 वर्षीय मासूम का चेहरा जलाया: पेट्रोल डाल तीली जलाकर फेंकी, परिजन बोले- आरोपी कहता मुझे कुछ नहीं होगा, पुलिस में हूं – Gaya News

.

ये कहना है 5 साल के घायल रॉकी की मां अंशु सिन्हा का। शुक्रवार को गया के महकार थाना में तैनात चौकीदार के 12 वर्षीय बेटे ने एक पांच वर्षीय मासूम रॉकी यादव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की है। घायल बच्चा रॉकी कुमार (5) गांव केवड़ी मुरारपुर टोला निवासी सुधीर कुमार का बेटा है। फिलहाल बच्चे का अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि खेल-खेल में दोनों बच्चों के बीच ये घटना हुई है।

बच्चे का चेहरा बुरी तरह झुलसा

आग की वजह से बच्चे का चेहरा और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं। अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. एके झा सुमन ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर थी, लेकिन अब सुधार हो रहा है। आईसीयू में इलाज के बाद आंख और चेहरे की सूजन कम होने पर नेत्र विभाग में जांच कराई जाएगी। फिलहाल बच्चे को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

मां अंशु ने कहा कि मेरे बेटे ने बताया भी कि उसने दुकान में कुछ नहीं गिराया है। कोई डिब्बा हाथ नहीं लगाया था। मैं आने लगा तो मेरे ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि पुलिस का कहना है कि खेल खेल में दोनों बच्चों के बीच ये घटना हुई है।

माता-पिता के साथ अस्पताल में बच्चा।

माता-पिता के साथ अस्पताल में बच्चा।

“जहां जाना है जाओ, मुझे कुछ नहीं होगा”

पीड़ित परिवार जब इस घटना की शिकायत लेकर थाना पहुंचा, तो चौकीदार ने उन्हें धमकाते हुए कहा, मैं पुलिस में हूं, मुझे कुछ नहीं होगा। जहां जाना है जाओ। परिजनों ने आरोप लगाया कि चौकीदार गांववालों को हमेशा डरा-धमकाकर रखता है।

इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश है। स्थानीय लोग चौकीदार और उसके बेटे पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, रॉकी के पिता सुधीर यादव मिडिल स्कूल में गार्ड हैं। शिकायत लेकर रविवार की सुबह गया से महकार थाना के लिए निकले हैं।

चाचा ने कहा कि हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है।

चाचा ने कहा कि हमारी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है।

रॉकी के चाचा राजेश रंजन का कहना है कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जब पुलिस केस की पर्ची मगध मेडिकल थाना की काटी गई तो वहां से एक पुलिस कर्मी आए। उन्होंने कहा कि 3 हजार रुपए दोगे तो केस आगे बढ़ेगा। रॉकी के स्वेटर ने उसकी जान बचा ली नहीं तो पूरा शरीर जल जाता।

पुलिस करा रही समझौता

महकार थाना प्रभारी राजेन्द्र पासवान ने बताया कि थाना में दो पक्ष आए है। दोनों पक्ष से 25 से 30 लोग हैं। आपस मे समझौता करा रहे हैं। दोनों पक्षों ने स्वीकार किया है कि खेल-खेल में इस तरह की घटना हुई है।पीड़ित और घटना को अंजाम देने वाला दोनों ही मासूम हैं। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *