मोतिहारी पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्र से फरार अपराधियों के घर अभियान चलाया। इस दौरान कुल 210 कुर्की का निष्पादन किया गया। जिसमें 83 घरों की कुर्की की गई, 49 अभियुक्तों ने कुर्की के क्रम में भय से आत्मसमर्पण किया।
.
12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, 7 नो एसेट वाले अभियुक्त थे। वहीं, 33 वारंटी की मौत हो गई थी। 26 ने जमानत/रीकाल दिया गया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले के वैसे अपराधी जिन पर हत्या, लूट, रंगदारी, शराब, मारपीट, सहित अन्य मामले में काफ़ी दिनों से फरार चल रहे थे, पुलिस ने उन सभी अपराधियों के घर पहले इश्तहार चिपकाया और आत्मसमर्पण करने को कहा गया। काफी कहने के बाद भी इन अभियुक्तों द्वारा ना तो कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।
चिह्नित करते हुए एक साथ 210 से अधिक वारंटी के घर एक साथ कुर्की कि कार्रवाई कि गई है, कुर्की के डर से 49 अभियुक्त ने आत्म समर्पण किया है, जिसने भी आत्म समर्पण कर दिया है, उनके घर कि कुर्की कि कार्रवाई नहीं कि गई है,
अपराध से अर्जित संपत्ति को किया जाएगा जब्त
एसपी स्वर्ण प्रभात ने आगे बताया कि जितने भी अपराधी बच गए है, वह जा कर कोर्ट में आत्म समर्पण कर दे नहीं बेल करा ले, इसके अलावा जो भी अपराधी शराब से जमीन से आपराधिक घटना से अकूट सम्पति अर्जित किए है, उनकी संपत्ति को नए कानून के तहत उनकी संपत्ति को जब्त किया जाएगा, एसपी के इस कार्रवाई के बाद से जिले सभी अपराधियों में हडकंप मचा हुआ है।