Atal Pension Yojana New Form Mandatory from October 2025 | Apply Now | अटल पेंशन योजना के लिए नया फॉर्म लागू: अब पुराना फॉर्म नहीं चलेगा; जानें कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपए तक की गारंटीड पेंशन मिलती है।  - Dainik Bhaskar

अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5,000 रुपए तक की गारंटीड पेंशन मिलती है। 

सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) के लिए नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म लागू कर दिया है। अगर आप भी अटल पेंशन योजना में शामिल होने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इससे जुड़ी जानकारी हम इस खबर में बता रहे हैं।

1 अक्टूबर 2025 से केवल नया फॉर्म ही स्वीकार किया जा रहा है। डाक विभाग ने एक ऑफिस मेमोरेंडम में यह जानकारी दी। पुराना फॉर्म 30 सितंबर 2025 के बाद बंद कर दिया गया है और इसे प्रोटियन (पहले NSDL) स्वीकार नहीं करेगा। प्रोटियन इस योजना की सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी है।

अटल पेंशन योजना क्या है?

अटल पेंशन योजना खासतौर पर अनऑर्गेनाइज्ड यानी असंगठित सेक्टर के कामगारों के लिए बनाई गई एक पेंशन स्कीम है। इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 1,000 रुपए से 5,000 रुपए तक की गारंटीड पेंशन मिलती है।

पेंशन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितना योगदान (कंट्रीब्यूशन) करते हैं। यह योजना भारतीय नागरिकों के लिए है, जो सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?

अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए आपको यह शर्तें पूरी करनी होंगी…

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आपके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना चाहिए।
  • आप 1 अक्टूबर 2022 या उसके बाद इनकम टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए।

रजिस्ट्रेशन के दौरान आप आधार नंबर और मोबाइल नंबर दे सकते हैं, ताकि आपको योजना से जुड़े अपडेट्स आसानी से मिल सकें।

नए फॉर्म में क्या है खास?

नए फॉर्म में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं, जो पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार हैं। इसमें अब FATCA/CRS डिक्लेरेशन अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आवेदक विदेशी नागरिक या टैक्स रेजिडेंट तो नहीं है। केवल भारतीय निवासी ही पोस्ट ऑफिस के जरिए APY खाता खोल सकते हैं, क्योंकि ये खाते पोस्टल बचत खातों से जुड़े होते हैं।

डाक विभाग की सलाह

डाक विभाग ने सभी पोस्ट ऑफिसों को निर्देश दिया है कि वे नए दिशा-निर्देशों को जनता के बीच प्रचारित करें और केवल नया फॉर्म ही इस्तेमाल करें। पुराने या अनधिकृत फॉर्म का इस्तेमाल अब नहीं होगा।

डाक विभाग ने यह भी कहा कि सभी पोस्ट ऑफिसों में नए नियमों की जानकारी नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए, ताकि लोग आसानी से इसे समझ सकें।

क्यों जरूरी है यह बदलाव?

यह नया फॉर्म और नियम प्रोटियन (NSDL) की जरूरतों के हिसाब से बनाए गए हैं, ताकि रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को और आसान और पारदर्शी बनाया जा सके। डाक विभाग ने सभी संबंधित लोगों से अपील की है कि वे इस जानकारी को शेयर करें और नए नियमों का पालन करें।

अगर आप भी अटल पेंशन योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर नया फॉर्म लें और आज ही इस योजना में शामिल हों। यह आपके भविष्य को सुरक्षित करने का एक शानदार तरीका है।

ये खबर भी पढ़ें…

अटल पेंशन योजना में ₹210 में हर महीने ₹5000 मिलेंगे: ये स्कीम आपके रिटायरमेंट को देगी वित्तीय सुरक्षा, जानें इससे जुड़ी खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए हैं। वे 2014 से देश के प्रधानमंत्री है। उनके कार्यकाल में आम लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं। इन्हीं योजनाओं में से एक है अटल पेंशन योजना। अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *