At least 38 dead after crash between a passenger bus and a truck in Brazil | ब्राजील में बस और ट्रक की टक्कर, 38 की मौत: 13 घायल; एक कार भी बस से टकराई, लेकिन उसके 3 पैसेंजर बचे


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रक से टकराने के बाद बस एक कार के ऊपर जा गिरी। हालांकि, कार में मौजूद 3 यात्री सुरक्षित हैं। - Dainik Bhaskar

ट्रक से टकराने के बाद बस एक कार के ऊपर जा गिरी। हालांकि, कार में मौजूद 3 यात्री सुरक्षित हैं।

ब्राजील में बस और ट्रक के टक्कर में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मिनस गेरैस के तेओफिलो ओटोनी शहर के पास हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 13 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे। एक कार भी इस हादसे में बस से टकराई, लेकिन उसमें सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए।

हादसे की 2 तस्वीरें…

हादसे के बाद की तस्वीरें। बस, ट्रक और कार पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं।

हादसे के बाद की तस्वीरें। बस, ट्रक और कार पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं।

रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हादसे की वजह: बस का टायर फटा

आसपास के लोगों ने बताया कि बस का टायर फटने से ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और बस ट्रक से जा टकराई। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि एक बड़ा पत्थर (ग्रेनाइट ब्लॉक) बस से टकराया था। हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।

प्रशासन ने कहा कि यह हादसा क्रिसमस से ठीक पहले हुआ, जो बेहद दुखद है। हम पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

ब्राजील में सड़क हादसे में इस साल 10 हजार लोगों की जान गई

ब्राजील के परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, साल 2024 में अब तक सड़क हादसों में 10,000 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

सितंबर में ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों की एक बस पलटने से तीन लोगों की मौत हुई थी। उस बस में सवार कोरिटिबा क्रोकोडाइल्स टीम रियो डी जेनेरो में होने वाले चैंपियनशिप मैच में भाग लेने जा रही थी। हादसे के बाद यह मैच रद्द कर दिया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *