Aston Martin Vanquish Price 2025; Car Specifications & Features Explained | एस्टन मार्टिन वेंक्युइश भारत में लॉन्च, कीमत ₹8.85 करोड़: 3.3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड का दावा, सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और ADAS


नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटिश लग्जरी कार मेकर एस्टन मार्टिन ने भारतीय बाजार में कूपे स्टाइल वाली स्पोर्ट्स कार वेंक्युइश को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये वेंक्युइश का थर्ड जनरेशन मॉडल है, जिसकी कीमत 8.85 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है।

कार को ट्विन टर्बो V12 इंजन के साथ उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 3.3 सेकेंड में 100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसका मुकाबला फरारी 12 सिलिंद्री से है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *