Assistant Professor Recruitment Exam for 8 subjects today, more than 32 thousand candidates will appear | एमपी पीएससी: 8 विषयों के लिए सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आज, 32 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे – Indore News


एमपी पीएससी की 8 विषयों की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 9 जून को होगी। इसके अलावा स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन भर्ती की भी परीक्षा होगी। प्रदेश के 9 शहरों में कुल 32 हजार 700 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। इंदौर में 11 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें साढ़े

.

मुन्ना भाइयों पर रहेगी नजर

खास बात यह है कि परीक्षा के दौरान खासी सख्ती रहेगी। मुन्ना भाइयों यानी अभ्यर्थी के स्थान पर कोई और तो एग्जाम नहीं दे रहा, इस पर नजर रहेगी। कोई अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य नकल सामग्री तो नहीं ले जा रहा, इसके लिए गेट पर ही सख्त चेकिंग होगी।

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। प्रथम प्रश्न-पत्र सामान्य अध्ययन का सुबह 10 से 1 और द्वितीय प्रश्न-पत्र (संबंधित विषय का) दोपहर 1 से 4 बजे तक होगा। सहायक प्राध्यापक के 8 विषयों के लिए यह परीक्षा होगी। इसमें वनस्पति शास्त्र, वाणिज्य, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, होम साइंस, हिस्ट्री, गणित, संस्कृत शामिल हैं। सहायक प्राध्यापक के कुल 34 विषयों के 1669 पदों के लिए परीक्षा होना है। यह तीन चरणों में पूरी होगी। अंतिम चरण नवंबर माह में पूरा होगा। पहले दौर में जो परीक्षा हो रही हैं, उसमें 826 पद शामिल हैं।

दिसंबर 2022 में जारी हुआ था विज्ञापन

राज्य शासन ने सहायक प्राध्यापक के लिए दिसंबर 2022 में विज्ञापन जारी किया था। उसके बाद तीन बार परीक्षाएं स्थगित हुईं। इसके कारण देरी होती गई। अब जाकर परीक्षा का पहला चरण होने जा रहा है। सभी पद भरने की प्रक्रिया इसी साल दिसंबर अंत तक हो सकती है। इस बार सहायक प्राध्यापक के 1669 के साथ ही लाइब्रेरियन व स्पोर्ट्स ऑफिसर के 400 से ज्यादा पद हैं। सहायक प्राध्यापक के लिए मुख्य रूप से बॉटनी में 126, कॉर्मस 124, केमेस्ट्री 160, अंग्रेजी 200, हिंदी 116, होम साइंस 42 पद हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *