Asian Junior Championship 2025; Tanvi Sharma | Vennala Kalagotla | एशिया जूनियर बैडमिंटन: तन्वी शर्मा और वेन्नला कालागोटला ने विमेंस सिंगल्स में ब्रॉन्ज जीता; पहली बार एक ही टूर्नामेंट में दो मेडल

  • Hindi News
  • Sports
  • Asian Junior Championship 2025; Tanvi Sharma | Vennala Kalagotla

सोलो1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत की दो महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पहली बार एशिया जूनियर चैंपियनशिप में एक ही टूर्नामेंट में दो मेडल जीते।

इंडोनेशिया के सोलो में आयोजित इस टूर्नामेंट में तन्वी शर्मा और वेन्नला कालागोटला को सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज मेडल प्रदान किया जाता है।

वेन्नला को चीन की खिलाड़ी ने हराया वेन्नला कालागोटला को सेमीफाइनल में चीन की लियू सी या ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 18-21 से हराया। दूसरी गेम में 15-20 से पीछे होने के बावजूद, वेन्नला ने हार नहीं मानी और तीन मैच पॉइंट बचाकर वापसी की उम्मीद जगाई। हालांकि, आखिरी क्षणों में एक छोटी-सी गलती के कारण लियू ने सीधे गेम में जीत हासिल कर ली।

इससे पहले वेंनला ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की जान्यापोर्न मीपैंथॉन्ग के खिलाफ 58 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। वेंनला ने पहला गेम 21-18 से जीता, लेकिन दूसरा गेम 17-21 से हार गईं। निर्णायक गेम में उन्होंने 21-17 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

वेंनला ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की जान्यापोर्न मीपैंथॉन्ग को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

वेंनला ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की जान्यापोर्न मीपैंथॉन्ग को हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

तन्वी को आठवीं सीड ने रोका तन्वी शर्मा को टूर्नामेंट की आठवीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी यिन यी चिंग ने 35 मिनट के मुकाबले में 13-21, 14-21 से पराजित किया। पहली गेम हारने के बाद तन्वी ने दूसरी गेम में शानदार वापसी की कोशिश की और 6-1 की बढ़त बनाई।

लेकिन यिन ने धीरे-धीरे स्कोर बराबर किया और 8-8 के बाद आगे निकलकर जीत अपने नाम की। इससे पहले दूसरी वरीयता प्राप्त तन्वी ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त थालिता रमाधानी को 35 मिनट में 21-19, 21-14 से हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। तन्वी पिछले महीने यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं।

तन्वी पिछले महीने यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं।

तन्वी पिछले महीने यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में उपविजेता रही थीं।

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मैनचेस्टर में जो रूट के 5 रिकॉर्ड्स:टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर; पोंटिंग, कैलिस और द्रविड़ को पीछे छोड़ा

मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को जो रूट ने 5 रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और भारत के राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *