सीबीआई के चंगुल से फरार हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने पहुंचकर उसकी गाड़ी की जांच की।
चंडीगढ़ पुलिस के मृत ASI बिजेंदर का पोस्टमार्टम आज सेक्टर 16 के अस्पताल में किया जाएगा। उसने कल सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमार्टम के लिए सतीश के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वह आज अस्पताल पहुंचेंगे। उनकी मौजूदगी में यह पोस्टमार्टम कराया
.
कल दोपहर सीबीआई ने लगाया था ट्रैप
कल दोपहर को सीबीआई ने बिजेंदर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया था। लेकिन इसकी भनक उसे पहले ही लग गई थी। इसलिए वह मौके से तुरंत फरार हो गया था। बाद में सीबीआई ने ASI सतीश से पूछताछ की। इसके बाद बिजेंदर के घर और दूसरे ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। लेकिन वह वहां पर नहीं मिला। शाम को सूचना मिली कि एक पुलिसकर्मी ने सेक्टर 40 में आत्महत्या कर ली है। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि वह सीबीआई के चंगुल से भागने वाला बिजेंदर है। इस घटना के बाद मौके पर सीबीआई की टीम भी पहुंच गई थी। पुलिस एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर जांच की। उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई। लेकिन गाड़ी से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
आरोपी को बचाने के लिए मांगी थी रिश्वत
सीबीआई में शिकायत करने वाली युवती ने सीबीआई को बताया कि बिजेंदर ने कहा था कि वह भूरा (शिकायतकर्ता का भाई) की मदद करना चाहता है। वह चालान से भूरा का नाम निकलवा देगा। इसके लिए मेडिकल रिपोर्ट बनानी पड़ेगी। इसमें झगड़े में घायल युवक को कम चोट दिखा देंगे। इसके लिए 40,000 रुपए लगेंगे। जिसमें से कुछ डॉक्टर को भी देने होंगे। भूरा की बहन ने कहा कि इतने रुपए तो उसके पास नहीं है, फिर वह आखिर में 20,000 लेने पर राजी हो गया। जबकि सच्चाई यह थी कि पुलिस युवती के भाई के खिलाफ कुछ दिन पहले ही जिला अदालत में चालान पेश कर चुकी है।