Ashtami of Gupt Navratri on 5th February, Navami on 6th, Gupt Navratri 2025, Magh Month Navratri in hindi, Navratri Significance in hindi | 5 फरवरी को गुप्त नवरात्रि की अष्टमी, 6 को नवमी: देवी दुर्गा को चढ़ाएं सुहाग का सामान, छोटी कन्याओं की भी करें पूजा और दान में दें पढ़ाई से जुड़ी चीजें

ऐसे कर सकते हैं देवी दुर्गा की पूजा

स्नान के बाद घर के मंदिर में सबसे पहले प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा करें।

गणेश जी को स्नान कराएं। दूर्वा, हार-फूल और अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें, मिठाई का भोग लगाएं। धूप-दीप जलाकर आरती करें।

गणेश पूजा के बाद घर के मंदिर में देवी दुर्गा की प्रतिमा और शिवलिंग स्थापित करें।

देवी दुर्गा और शिव जी का ध्यान करते हुए देवी प्रतिमा और शिवलिंग पर जल, पंचामृत चढ़ाएं। पंचामृत के बाद फिर जल से कराएं।

देवी दुर्गा को सुहाग का सामान और शिवलिंग पर जनेऊ अर्पित करें। आभूषण, पुष्प हार चढ़ाएं। इत्र अर्पित करें। तिलक लगाएं। लाल फूल, बिल्व पत्र, धतूरा, दूर्वा अर्पित करें।

चावल, नारियल अर्पित करें। मिठाई और मौसमी फलों का भोग लगाएं। धूप और दीप जलाएं। आरती करें। आरती के बाद परिक्रमा करें।

पूजा में दुं दुर्गायै नमः और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करें। अंत में पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करें।

पूजा के बाद प्रसाद बांटें और खुद भी लें।

नवरात्रि में छोटी कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर भोजन कराने की पंरपरा है। इसलिए छोटी कन्याओं को भोजन कराएं और अपने सामर्थ्य के अनुसार दान भी दें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *