Ashtami and Navami worship in Ghaziabad | गाजियाबाद में अष्ट्मी व नवमी पूजन: महिलाओं ने श्री शिव बालाजी धाम मंदिर पर किया महागौरी का गुणगान – Ghaziabad News

गाजियाबाद में अष्ट्मी व नवमी पूजन किया गया। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी परिसर स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर में नवरात्रों के पावन दिनों में भक्त कीर्तन कर माता का गुणगान कर रहे हैं। रात में जहां कीर्तन किया गया, वहीं आज सुबह कन्याओ

.

माता रानी का भजन गायन

30 मार्च से शुरू हुईं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही मन्दिर से जुड़ीं मन्दिर महिला मंडल की सदस्य व सोसायटी की अन्य महिलाएं मिलकर माता रानी के भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना रही हैं। कीर्तन प्रतिदिन होता।

नवमी पर कन्या पूजन।

नवमी पर कन्या पूजन।

इस बारे में आरडब्ल्यूए की पूर्व अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने बताया कि सोसायटी की महिलाएं नवरात्रि पर प्रतिदिन मन्दिर में बैठकर भजन कीर्तन कर रही हैं। ढोलक व मंजीरा आदि कम ध्वनि में बजाकर कीर्तन किया गया।

सुबह कन्या पूजन हुआ

जिससे सोसायटी के लोगों को कोई परेशानी न हो। माता के नवरात्रों में सभी भक्त माता का गुणगान करते हैं, अष्टमी भवानी महागौरी का गुणगान करते हुए बताया कि माँ महागौरी का ध्यान, स्मरण, पूजन-आराधना भक्तों के लिए कल्याणकारी है।

इनकी कृपा से अलौकिक सिद्धियों की प्राप्ति होती है। मन को अनन्य भाव से एकाग्र कर मनुष्य को सदैव इनके ही चरणों का ध्यान करना चाहिए। मां महागौरी भक्तों का कष्ट अवश्य ही दूर करती है। इसकी उपासना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं।

अष्टमी पर कीर्तन के बाद सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया, कीर्तन करने में सुमन अग्रवाल, सोनिया मल्होत्रा, , सुमन गर्ग, सुधा तिवारी, मंजू गोयल , आभा वर्मा सहित सोसायटी की अन्य महिलाओं का भी सहयोग रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *