As the temperature kept rising, the number of voters kept decreasing in the centers | जैसे-जैसे पारा बढ़ता रहा, केंद्रों में मतदाता घटते रहे: नींबू पानी बांटने को लेकर कई जगह विवाद, बीटीआई ग्राउंड में रिजर्व टीम को नहीं मिला नाश्ता – Raipur News

रायपुर46 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी में मंगलवार को सुबह के जैसे ही 7 बजे लोग घरों से निकलने लगे। पहली बार ऐसा हुआ जब मतदान 8 के बजाय एक घंटे पहले शुरू हो गया। दोपहर में गर्मी बढ़ेगी इसलिए लोग भी तैयार थे। सभी मतदान केंद्रों में देखते ही देखते लंबी कतारें लगनी लगी। लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ता गया, वैसे-वैसे बूथों में मतदाताओं की संख्या घटती चली गई। केंद्रों में नींबू पानी बांटने को लेकर विवाद हुआ।

आरोप लगा कि राजनीतिक दलों के लोग इसे बांट रहे हैं। उधर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *