खाटूश्यामजी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

खाटूश्यामजी | धार्मिक नगरी में जहां बेशकीमती जमीनों पर सब की नजरें टिकी हुई है। वहीं मुख्य बाजार कबूतर चौक पर स्थित पंकज धूत की दुकान पंकज वैरायटी स्टोर पर भाई की मृत्यु के बाद तीनों बहिनों ने दुकान का शुद्धिकरण के नाम पर चाबी लेकर दुकान पर कब्जा कर एग्रीमेंट से बेचान कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पंकज धूत के एक भाई और तीन बहनें हैं, मृत्यु को एक माह भी नहीं हुआ, बहनों ने बेशकीमती दुकान पर नियत खराब करते हुए अपना हक दर्शाते हुए कब्जा कर अन्य व्यक्ति को बेचान कर दिया। दुकान पर ही निवास कर रही मृतक की पत्नी सुरूचि धूत को बच्चों सहित दुकान से बाहर निकाल दिया।
मामला बढ़ने पर स्थानीय दुकानदारों ने विरोध जताते हुए मौके