As soon as elections came, BJP started seeing infiltrators in Jharkhand: Supriya | चुनाव आते ही झारखंड में भाजपा को घुसपैठिए दिखने लगे: सुप्रिया – Jamshedpur (East Singhbhum) News


कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा को राज्य में घुसपैठिए दिखने लगते हैं, जबकि सबसे बड़े घुसपैठी तो स्वयं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीनेत मंगलवार को शहर पहुंच

.

भाजपा पुराने पैंतरे अपनाकर चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव को देखते हुए भाजपा नई नई घोषणाएं कर रही है, उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या जो सुविधाएं झारखंड में देने की बात भाजपा वाले कर रहे हैं। वह देश के अन्य भाजपा शासित राज्यों में लागू है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी यही वादा भाजपा ने किया था। उन राज्यों की जनता को वादा पूरा करने का इंतजार है।

पूर्वी क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी डॉ अजय कुमार के बारे में कहा िक यहां एक शिक्षित व साफ-सुथरी छविवाले व्यक्ति की लड़ाई दबंगई करनेवाले एक परिवार के साथ है। वह परिवार के लोग अब तक कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। अब क्षेत्र के लोगों को चयन करना है कि उन्हें अपने जनप्रतिनिधि के रूप में तानाशाह चाहिए या समाज में बेहतर कार्य करने वाले अच्छे लोग। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश प्रवक्ता संजय पांडे, धर्मेंद्र सोनकर, बलजीत सिंह बेदी समेत कई उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *