aryana Government Lado Lakshmi Yojana Controversy AAP Leader Anurag Dhanda Update | लाडो लक्ष्मी योजना पर AAP का हमला: अनुराग ढांडा बोले- महिलाओं की उम्मीदों पर पानी फेरा, 90% महिलाएं ठगी गई – Chandigarh News


 AAP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा। (फाइल फोटो)

आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना पर बड़ा हमला बोला है। AAP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इस योजना को “महिलाओं की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला सबसे बड़ा राजनीतिक छल” करार दिया।

.

ढांडा ने कहा कि सीएम नायब सिंह ने पंचकूला में योजना और मोबाइल एप का शुभारंभ तो कर दिया, लेकिन यह लॉन्च असल में चुनावी धोखे की शुरुआत है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने हर महिला को 2100 रुपए मासिक देने का वादा किया था,

लेकिन अब योजना को शर्तों और पाबंदियों से बांध दिया गया। हरियाणा की 1.4 करोड़ महिलाओं में से केवल 10-12% को ही इसका लाभ मिलेगा, बाकी 90% महिलाएं ठगी गई हैं।

शर्तों का पिंजरा है योजना

ढांडा का कहना है गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार आय सीमा में फंस गए, युवतियां व छात्राएं उम्र की शर्तों में बाहर हो गईं, वहीं विधवा व बुजुर्ग महिलाओं को दूसरी योजनाओं के बहाने दरकिनार कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह कोई महिला सशक्तिकरण नहीं, बल्कि “शर्तों का पिंजरा” है। भाजपा सरकार सिर्फ मोबाइल एप और फोटो सेशन के जरिए चुनावी फायदा लेना चाहती है।

महिलाओं से किया वायदा तोड़ा

आप नेता ने साफ कहा “भाजपा ने महिलाओं से किया वादा तोड़ दिया है। महिलाओं के साथ छल, झूठ और धोखा किया गया है। जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले समय में भाजपा को इसका करारा जवाब देगी।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *