नए साल के मौके पर बुधवार को निर्यापक श्रमण श्री अभय सागर जी महाराज सतना पहुंचे। जैन धर्मावलंबियों ने सर्किट हाउस चौक पर मुनिसंघ की आगवानी की। दरअसल, शहपुरा में चातुर्मास साधना पूरी कर मुनिसंघ दमोह, कुंडलपुर, पवई होते हुए बुधवार को सतना पहुंचा। अभय सा
.
निकाली भव्य शोभायात्रा
सर्किट हाउस में आर्यिका संघ द्वारा मुनिसंघ की आगवानी के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो पुष्पराज कालोनी, पन्नीलाल चौक के बाद जैन मंदिर पर समाप्त हुई।
बहेगी ज्ञान की गंगा
अभय सागर जी महाराज के नगर आगमन से जैन समाज मे उत्साह का वातावरण है। मुनिसंघ के सानिध्य में उन्हें ज्ञानार्जन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मुनिसंघ के अमृत वचनों से रोज ज्ञान की गंगा बहेगी।

निर्यापक श्रमण श्री अभय सागर जी महाराज सतना पहुंचे।