प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को जयपुर के कला जगत की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को जयपुर के कला जगत की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वागत जयपुर फाउंडेशन की ओर से डिग्गी पैलेस में उस्ताद जाकिर हुसैन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा हुई।
.
स्वागत जयपुर फाउंडेशन चेयरमैन इकबाल खान और कलाकार हामिद कावा ने बताया कि इस मौके पर उस्ताद जाकिर हुसैन जयपुर से जुड़ी यादों को जयपुर के कलाकारों ने बयां किया। इस दौरान पद्मश्री उस्ताद एफ. वासिफउद्दीन खां डागर ने ध्रुवपद का अलाप कर उस्ताद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जाकिर हुसैन जितने बड़े कलाकार थे, उतने ही विनम्र भी थे, उन्होंने तबले को दुनियाभर में पहचान दिलाई।
हामिद कावा ने बताया कि इस मौके पर उस्ताद जाकिर हुसैन जयपुर से जुड़ी यादों को जयपुर के कलाकारों ने बयां किया।
इन कलाकारों की ओर से दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में शहर के कलाजगत के गायन, वादन और नृत्य से जुड़े कलाकार पद्मश्री गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन, पद्मश्री सारंगी वादक उस्ताद मोइनउद्दीन खां, वरिष्ठ तबला वादक उस्ताद निसार हुसैन, तबला वादक उस्ताद मोहम्मद जफर खान, तबला वादक पं.विजय सिद्ध, वरिष्ठ गायक पं.आलोक भट्ट, शास्त्रीय गायक पं.हनुमान सहाय, वरिष्ठ कथक नृत्यांगना रेखा ठाकर, वरिष्ठ पखावज वादक पं.प्रवीण आर्य, ध्रुवपद गायक नफीसउद्दीन खां और अनीसउद्दीन खां डागर, वरिष्ठ रंगकर्मी ईश्वरदत्त माथुर, रंगकर्मी अनंत व्यास, कलाप्रेमी सुधीर माथुर सहित शहर के कई कलाकारों ने मिलकर उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी ने उस्ताद की याद में 15 दिसंबर को प्रतिवर्ष कार्यक्रम करने का निर्णय लिया।