Artists from Uttar Pradesh presented a tableau | उतर प्रदेश के कलाकारों ने दी झांकी की प्रस्तुति: सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा औरंगाबाद में संपन्न, भक्तिमय हुआ हसपुरा – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद के हसपुरा बाजार के दक्षिण मोहल्ला स्थित ड्रीम पैलेस में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा शनिवार की रात 8 बजे संपन्न हो गई। आयोजित कथा प्रवचन में वृंदावन के आचार्य सुधीर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कृष्ण-सुदामा के मित्रता पर विस्तार से वर्

.

इसे ही मित्र कहा जाता है। ऐसा नहीं होनी चाहिए कि जब तक मतलब निकले तब तक मित्रता है। मतलब निकल जाने के बाद मित्रता खत्म। मित्रता में धनवान और निर्धन नही देखे जाते हैं। प्रेम का भाव देखा जाता है। प्रसंग के दौरान कहा कि पुत्र-पुत्री को चरित्रवान बनाना है तो खुद चरित्रवान बनना पड़ेगा। राम चाहिए तो दशरथ बनना पड़ेगा। कृष्ण चाहिए तो देवकी जैसा बलिदान और यशोदा जैसा त्याग करना पड़ेगा। तब आपके घर कृष्ण आएंगे। मेरा भारत महान चिल्लाने से नही होता है।

पहले अपने घर-मोहल्ले को महान बनाइए। उन्होंने भागवत की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भागवत मतलब भक्ति, ज्ञान और वैराग्य जिसके जीवन में आ जाए वही भागवत है और जो भागवत हो जाता है उसी के हृदय में भगवान का वास हो जाता है। अपने जीवन में भागवत का वर्णन अवश्य सुनना चाहिए।

आचार्य सुधीर जी महाराज

आचार्य सुधीर जी महाराज

दीप प्रज्वलित कर किया गया उद्घाटन

कथा मंच समारोह का पूर्व पंचायत समिति कौशल शर्मा, एसआई सुगंध कुमार, मनोज कुमार,भाजपा अध्यक्ष विनोद शर्मा,चंद्रकांत मुन्ना, राजद अध्यक्ष मनीष कुमार, टाल मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए कलाकार।

कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए कलाकार।

श्रोता सुरेश गुप्ता-नीतू देवी और पप्पू कुमार-मधु यादव ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। आयोजन कमेटी के विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षक दीपक कुमार,राजू भारती,राणा यादव,रोहित गुप्ता, अनीश केसरी,संजय चौधरी ने आयोजन में सहयोग किया। संचालन अनिल आर्य एवं सुरेश आर्य ने किया।

झांकी एवं संगीत का हुआ आयोजन

इस दौरान उत्तर प्रदेश के इटावा से आए हुए कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत किया। डॉ.गुड्डू और निशांत कुमार ने कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जिसमें गायिका सिद्धि पाठक,ऋषि राज,गायक मनोज मंजूल,शशि सरगम,रंजीत कुमार ने अपनी गायकी से समां बांध दिया। शनिवार की सुबह हवन पूजन के साथ भव्य भंडारा का आयोजन किया गया ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *