Arrested from Bhagalpur, Banka, Dumka and Godda; used to commit fraud by posing as bank staff | पांच साइबर ठग गिरफ्तार: भागलपुर, बांका, दुमका और गोड्डा से किए गए गिरफ्तार; बैंक का स्टाफ बता करते थे ठगी – Godda News


पुलिस ने छापेमारी के क्रम में साइबर ठगी में संलिप्त 5 अपराधियों को भागलपुर, बांका, दुमका एवं गोड्डा से गिरफ्तार किया। इनसे ठगी में उपयोग किये जा रहे मोबाइल, फर्जी सीम और अन्य कई सामान बरामद किए गए। पांचों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि विभिन्न कंपनी

.

पांचों गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान चंदन कुमार मंडल(22), अभिषेक कुमार मंडल (20), रौशन कुमार (22) तीनों दुमका, रोहित कुमार (23) बांका (बिहार) और बादल कुमार (23) भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई।

वहीं, छापेमारी में विभिन्न कम्पनियों का 11 मोबाइल, विभिन्न कम्पनियों के 31 सीम, विभिन्न बैंकों के 6 डेविड कार्ड, एक स्मार्ट टीवी, दो कैमरा, एक बैंक चेक बुक, एक पैन कार्ड, दो बैंक पासबुक, एक कैमरा स्टेड बरामद कर जब्त किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *