महामारी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम के मामले में लगातार पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ उदयपुर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने 16 अगस्त 2021 को शिव विधायक रविन्द
.
उस दौरान इनके खिलाफ भूपालपुरा थाने में महामारी व आपादा प्रबंधन के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में विधायक भाटी लगातार कोर्ट में पेशियों पर गैर हाजिर चल रहे थे। पूर्व में पेशी पर भी कोर्ट ने एक हजार की कोस्ट पर अवसर प्रदान किया था लेकिन उसके बावजूद वे कोर्ट में पेशी पर उपस्थित नहीं हुए।
न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-2 शहर दक्षिण की पीठासीन अधिकारी शर्मा निर्मला जगहमोहन ने विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के जमानत मुचलके जब्त कर सीआरपीसी की धारा-446 की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक भाटी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर 14 नवंबर तक न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए हैं।