Army Chief General Upendra Dwivedi on army politics and rahul gandhi | आर्मी चीफ की राहुल को नसीहत: बोले- सेना को राजनीति में न घसीटें; राहुल गांधी ने उनके हवाले से कहा था- चीन ने घुसपैठ की

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा था कि सेना प्रमुख कह चुके हैं कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। हालांकि राहुल के बयान का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खंडन किया था। आर्मी चीफ से न्यूज एजेंसी ANI के पॉडकास्ट में राहुल के इसी बयान पर सवाल किया गया था।

द्विवेदी ने कहा- मुझे लगता है कि राजनीतिक जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दे दिया है और रक्षा मंत्रालय ने इसका विवरण दिया है। लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि मुझे यह प्रयास करना चाहिए कि सेना को राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।

लाइन ऑफ एक्चुल कंट्रोल (LAC) पर रखा पक्ष उन्होंने कहा कि समय के साथ हम आगे बढ़े हैं और चीन भी। जब आपके पास अधिक सैनिक होते हैं, तो आपको उनके लिए क्वार्टर अलॉट करना होता है। उनके लिए ट्रांसपोर्टेशन की जरूरत होती है, सड़क और ट्रैक की जरूरत होती है।

ऐसा नहीं है कि हम किसी विवादित क्षेत्र में आ गए हैं। हम जहां भी हैं, हमने खुद को मुखर और सहज बना लिया है। अगर यह सब मामला है, तो इलाके डॉक्टर्ड होगा, क्योंकि आपको सड़कें बनानी होंगी, क्वार्टर बनाने होंगे। यह दोनों पक्षों द्वारा किया गया है।

जनरल द्विवेदी बोले- चीन के साथ बातचीत को आगे बढ़ाया आर्मी चीफ ने कहा- हमने चीन के साथ बातचीत के रास्ते को आगे बढ़ाया है। भारत-चीन के बीच बातचीत से सभी संदेह दूर होंगे। पहले सीमा पार से हमें कहा जाता था कि साथी आपका हुक्म तो दिल्ली से आएगा, हम तो यहीं से फायर कर देंगे।

बांग्लादेश में ISI अफसर मौजूद जनरल द्विवेदी ने कहा कि वह भारत के चिकन नेक क्षेत्र के करीब बांग्लादेश के इलाकों में पाकिस्तानी सेना और ISI अधिकारियों की मौजूदगी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत विरोधी तत्व उस धरती का इस्तेमाल भारत में आतंकवादी भेजने के लिए न कर पाएं।

जरूरी हुआ तो जंग से पीछे नहीं हटेंगे आर्मी चीफ ने हथियारों की बिक्री को लेकर कहा- हमारे यहां अब विदेशों से हथियार भेजे जा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि अब हथियार बनाने वाली कंपनियों को आसानी से लाइसेंस मिल रहा है और उन्हें छूट भी मिल रही है। भारत हमेशा पहले बातचीत का रास्ता खोजता है, लेकिन जब जरूरी होगा तो हम जंग से भी पीछे नहीं हटेंगे।

जनरल द्विवेदी महिलाओं को सेना में शामिल करने के हिमायती रहे हैं। उन्होंने महिलाओं को देवी काली की तरह सेना में शामिल करने को लेकर फिर से बयान दिया। उन्होंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का भी जिक्र किया।

———————————————

ये खबरें भी पढ़ें…

राहुल बोले- चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी:BJP ने पूछा- राहुल को इतनी जानकारी कौन देता है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते साल लद्दाख दौरे पर कारगिल में एक रैली में भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे गतिरोध को लेकर कहा था- चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी है। मगर PM ने इस पर झूठ बोला। वह कह रहे हैं एक इंच जमीन नहीं गई। यह सरासर झूठ है। पूरी खबर पढ़ें…

राहुल के करीबी पित्रोदा बोले- चीन भारत का दुश्मन नहीं, हमें उसके साथ मिलकर काम करना चाहिए

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने 17 फरवरी को कहा था- भारत को चीन को अपना दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए। चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है। हालांकि कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *