21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिलेशनशिप्स पर बात की। उन्होंने कहा कि आजकल लोगों के लिए रिश्तों में धोखा देना एक एडिक्शन की तरह हो गया है।
टॉक शो ‘द रणवीर शो’ में पहुंचे अर्जुन से जब पूछा गया कि वो मल्टीपल रिलेशनशिप्स और पार्टनर से चीटिंग के बारे में क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा, ‘ये एक लत की तरह है जो लोगों ने एक आदत बना ली है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो अच्छी खासी मैरिड लाइफ होने के बावजूद दूसरे व्यक्ति में इंटरेस्ट दिखाते हैं, पता नहीं वो कैसे इसे हैप्पी मैरिज कहते हैं। ऐसे लोग कहते हैं कि ये बस टाइम पास के लिए है और कुछ नहीं मगर मेरी नजर में ये एक लत यानी एडिक्शन है जो बाद में आपको नुकसान पहुंचाएगी।धीरे-धीरे ये लत आदत में बदल जाती है और फिर उस व्यक्ति की पर्सनालिटी का हिस्सा बन जाती है।’
अर्जुन ने आगे कहा कि रिलेशनशिप में फिजिकल इंटिमेसी जरुरी है लेकिन ये एक ही पार्टनर के साथ होना सबसे ज्यादा जरुरी है।

गैब्रिएला के साथ अर्जुन।
गैब्रिएला के साथ लिव इन में हैं अर्जुन
अर्जुन की लव लाइफ की बात करें तो वे 2018 से साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। इनके दो बेटे भी हो चुके हैं।
गैब्रिएला से लंबे रिलेशनशिप और दो बच्चों के पिता बनने के बावजूद शादी न करने के सवाल पर अर्जुन ने कहा, हम शादीशुदा हैं लेकिन मन से। मैरिज सिर्फ कागज का टुकड़ा है। आप कानूनी तौर पर किसी के प्रति बाउंड हो जाते हो जिससे एक-दूसरे के प्रति रवैया बदल सकता है।
20 साल बाद टूटी थी पहली शादी
अर्जुन की शादी 1998 में मॉडल मेहर जेसिया से हुई थी। दोनों मॉडलिंग के दिनों में एक-दूसरे के करीब आए थे। शादी के बाद दोनों दो बेटियों के पैरेंट्स बने लेकिन 2018 में इनके रिश्ते में दरार आ गई और इन्होंने तलाक ले लिया।
मई 2018 में अर्जुन और मेहर ने अपने सेपरेशन की घोषणा की थी। दोनों की शादी 20 साल टिकी थी।