ARARIA NEWS, BIHAR NEWS, ACCIDENT NEWS, Bike rider ran over an old man, causing his death | बाइक सवार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत: परिजन बोले-रानीगंज बजार से सब्जी लाने जा रहे थे, मौके पर गई जान – Araria News


अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर वन विभाग के पास एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रानीगंज थाना पुलिस को दी।

.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रानीगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या 02 निवासी बेटे देश राज यादव(55) के रूप में हुई है।

रानीगंज बजार से सब्जी लाने जा रहे थे

मृतक के बेटे शंकर कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता गुरुवार को 4 बजे के करीब घर से खाना खाकर पैदल ही रानीगंज बजार सब्जी लाने के लिए जा रहे थें। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर वन विभाग के पास एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही मामले को लेकर जब रानीगंज थाना अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *