अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर वन विभाग के पास एक बाइक सवार ने पैदल जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रानीगंज थाना पुलिस को दी।
.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रानीगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर वार्ड संख्या 02 निवासी बेटे देश राज यादव(55) के रूप में हुई है।
रानीगंज बजार से सब्जी लाने जा रहे थे
मृतक के बेटे शंकर कुमार यादव ने बताया कि उनके पिता गुरुवार को 4 बजे के करीब घर से खाना खाकर पैदल ही रानीगंज बजार सब्जी लाने के लिए जा रहे थें। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर वन विभाग के पास एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वही मामले को लेकर जब रानीगंज थाना अध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई है।