कृषि विभाग द्वारा सभी किसानों को सूचित किया है कि उज्जैन जिले में किसी भी प्रकार के फसल नुकसान होने पर इसकी जानकारी फसल खराब होने के 72 घंटे के अंदर फसल बीमा कंपनी इफको टोकियो के टोलफ्री नंबर 14447 पर दें। साथ ही किसान क्रॉप इंश्योरेंस एप, जिसे प्ले
.
आवेदन के साथ में बी-1 की कॉपी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (जिसमें प्रीमियम कटी हो) की कॉपी, फॉर्म की कॉपी एवं संबंधित कागज जहां बीमा करवाया हो, उस बैंक में, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ऑफिस, कार्यालय उप संचालक कृषि या जिला स्तर पर बीमा कंपनी को भी जमा करा सकते हैं।
जिन किसानों ने फसल काटकर खेत में रखी है, वह वर्षा से बचाने हेतु फसल को ढंककर रखें। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित बीमा कंपनी के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।