भास्कर न्यूज | भिवानी इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने कॉन्स्टेबल एवं हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन की विंडो को दोबारा ओपन कर दिया गया है। इन पदों के लिए 29 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पहले 12 अगस्त से आवेदन शुरू किए गए थे। ऐसे कैंडिड
.
हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी मेल/फीमेल के 9 पद, कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट मेल/फीमेल के 115 पद कॉन्स्टेबल केनेलमैन ओनली मेल के 4 पद हैं। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष, अधिकतम पदानुसार 25-27 वर्ष। आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गिनती 10 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। सिलेक्शन प्रोसेस में फिजिकल टेस्ट, रिटन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल टेस्ट होगा।
ऐसे करें आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolic e.nic.in पर जाएं। जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें। एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें। फॉर्म सब्मिट करें और आगामी जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।। भास्कर न्यूज | हिसार जीजेयू से संचालित दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इन कोर्सों में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को इसका प्रिंट आउट संबंधित दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय भेजना होगा। विद्यार्थी पंजीकरण शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग, और यूपीआई के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। विवि प्रशासन ने बताया कि विवि से संबंधित सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स से संबंधित समस्त जानकारी जीजेयू की वेबसाइट ddegjust.ac.in पर उपलब्ध है। { पीजी प्रोग्राम ओडीएल व ऑनलाइन एमसीए, एमए मास कम्युनिकेशन, एमबीए, एमकॉम { पीजी प्रोग्राम (केवल ओडीएल) एमएसी मैथ, एमए (इंग्लिश), एमए (हिंदी ) { यूजी प्रोग्राम (ओडीएल) बीए मास कम्युनिकेशन, बीए (जनरल), बीकाम { यूजी प्रोग्राम (ऑनलाईन) बीकॉम { डिप्लोमा कोर्स (ओडीएल और ऑनलाइन), कंप्यूटर एप्लीकेशन्स में डिप्लोमा (ऑनलाइन), श्रीमद भगवद गीता में डिप्लोमा (ऑनलाइन), कंप्यूटर एप्लीकेशन्स में डिप्लोमा (ओडीएल), डेटा साइंस में डिप्लोमा (ओडीएल), बिजनेस एनालिटिक्स में डिप्लोमा (ओडीएल), सप्लाई चेन एनालिटिक्स में डिप्लोमा (ओडीएल), फाइनेंशियल मार्केट में डिप्लोमा (ओडीएल), बैंकिंग और फाइनेंस में डिप्लोमा (ओडीएल), औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा में डिप्लोमा (ओडीएल), मार्गदर्शन और काउंिसलिंग में डिप्लोमा (ओडीएल), फूड क्वालिटी एश्योरेंस में डिप्लोमा (ओडीएल), ठोस और खतरनाक कचरा प्रबंधन में डिप्लोमा (ओडीएल)। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि वर्तमान समय में तकनीकी क्षेत्र तेजी से बदलता जा रहा है। नई तकनीकों से विद्यार्थियों के लिए अद्वितीय अवसर हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को इनमें अपडेट रहना होगा। उन्हें भविष्य की जरूरतों के लिए खुद को तैयार करना होगा। इसको ध्यान में रखते हुए गुजविप्रौवि ने इस सत्र से ऑनलाइन और ओडीएल कोर्स शुरू किए हैं।
भास्कर न्यूज | चंडीगढ यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) 2025 में होने वाले कंपीटिटिव एग्जाम्स का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया है। कमीशन ने कैलेंडर में सात एग्जाम्स की तारीखों में संशोधन िकया है। सिविल सर्विसेस (प्रीलिमनरी) के एग्जाम मई में होंगे। इसके लिए जनवरी में आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होगी। कुल 25 एग्जाम्स का शेड्यूल जारी हुआ है। 11 जनवरी, 14 जून, 5 जुलाई, 9 अगस्त, 4 अक्तूबर, 1 नवंबर और 20 दिसंबर, 2025 की तारीख को यूपीएससी रिक्रूटमेंट टेस्ट के लिए रिजर्व किया गया है। इन एग्जाम्स के साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत और आखिरी तारीख की जानकारी भी दी गई है। इनके लिए तारीखों के मुताबिक शेड्यूल जारी हो जाएगा। 1. मुंबई के जीएसबी सेवा मंडल के महागणपति मूर्ति को इस बार कितने किलो के सोने के आभूषण पहनाए जाएंगे? 2. राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हेल्थ सेक्टर से जुड़े किसे अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है? 3. यूएई-बहरीन के साथ बातचीत के बाद कतर ने किस दिन स्वतंत्रता की घोषणा की थी? 4. राष्ट्रीय राजमार्गों को ट्रैफिक से बचाने के लिए जीआईएस-आधारित सॉफ्टवेयर से कितने टोल प्लाजा की ट्रैकिंग की जा रही है? 5. म्यांमार के विंगबाव हाथी शिविर में 21 वर्षीय किस हाथिनी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया? 6. ब्रिटेन की किस तैराक ने 72.8 किमी लंबी जिनेवा झील को 22 घंटे 48 मिनट लगातार तैरकर पार किया है? 7. हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार कितने भारतीयों का मानना है कि देश का नेता उनके धार्मिक विचारों के लिए उनके साथ खड़ा रहे? 8. गुजरात के 10 जिलों में तीन साल तक लगने वाली अहिंसा की पाठशाला में कितने छात्र अहिंसा का पाठ पढ़ेंगे? 9. जर्मनी के मुएन्सिंग में कितने साल बाद ऑक्स रेस यानी कि बैलों की दौड़ का आयोजन किया गया है? 10. हाल ही में देश की पहली ऐतिहासिक स्ट्रीट नाइट रेस का आयोजन कहां किया गया है? सुझाव या फीडबैक के लिए हमें ई-मेल करें editorharyana@dbcorp.in 1. 69.400 किलो 2. जसदीप सिंह गिल 3. 3 सितंबर 1971 4. 100 5. पर्ल सैंडर नाम की 6. सैम फैरो 7. 81 फीसदी 8. 8200 छात्र 9. चार साल 10. चेन्नई