Application for inclusion in electoral list is not available | निर्वाचन सूची में जुड़ने को नहीं मिल रहा आ‌‌वेदन – Sitamarhi News


.

डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के विमर्श कक्ष में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची की तैयारी के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवेदन प्राप्त करने की तिथि 29 जुलाई से 29 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि मात्र 6608 आवेदन ही नाम जोड़ने को प्राप्त हुआ है, जो बहुत ही कम है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 3 सितंबर है। इसलिए सभी प्रतिनिधि इसको लेकर प्रयास तेज करें। ताकि आवेदनों की संख्या बढ़ सके। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व के चुनाव में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी जिला में लगभग 26000 वोटर द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था। कहा कि कुल प्राप्त आवेदनों में 5944 ऑफलाइन एवं 664 ऑन लाइन आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि सभी अपने स्तर से प्रयास करें, ताकि नाम जोड़ने को अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त हो सके। बैठक में अपर समाहर्ता संदीप कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी आदि शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *