Apples annual event WWDC2025 | एपल का एनुअल इवेंट WWDC2025 शुरू: नए इंटरफेस के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम 26 लॉन्च, कॉल स्क्रीनिंग फीचर अनजान कॉलर की पहचान बताएगा

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विजुअल इंटेलिजेंस : अब इमेज देखकर इवेंट बना देगा

iOS 26 में AI-पावर्ड फीचर विजुअल इंटेलिजेंस पेश किया गया। यह फीचर सिर्फ आईफोन 16 सीरीज (आईफोन 16, 16 प्रो और 16e) के लिए अवेबेल है और कैमरा कंट्रोल बटन के साथ काम करता है।

यह गूगल लेंस की तरह काम करता है, जो आपके आसपास की चीजों, जैसे ऑब्जेक्ट्स, जगहों, टेक्स्ट या स्क्रीन पर दिखने वाली चीजों की पहचान कर जानकारी देता है। जैसे- यह किसी पोस्टर को स्कैन कर के उससे इवेंट की सारी डिटेल्स खुद से भर देगा- जैसे तारीख, समय, जगह आदि।

इतना ही नहीं, अब आप विजुअल इंटेलिजेंस के अंदर ChatGPT से भी सवाल पूछ सकते हैं, यानी किसी चीज की फोटो देखकर उसके बारे में और जानकारी जान सकेंगे। हालांकि यह नहीं बताया गया कि ChatGPT इन जानकारियों में कितनी सटीकता से जवाब देगा, लेकिन यह इंटीग्रेशन काफी इंटरेस्टिंग है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *