Apple smartwatch will tell you whether you are pregnant or not | स्मार्टवॉच बताएगी आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं: एपल के नए AI फीचर से 92% सही रिजल्ट मिलेंगे, इन्फेक्शन को शुरुआती स्टेज में पकड़ेगा


न्यूयॉर्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
AI फीचर हफ्तों-महीनों के डेटा को एनालाइज करता है। कई तरह की बिमारियों का पता भी लगा सकेगा। - Dainik Bhaskar

AI फीचर हफ्तों-महीनों के डेटा को एनालाइज करता है। कई तरह की बिमारियों का पता भी लगा सकेगा।

अब आपकी कलाई पर बंधी स्मार्टवॉच न सिर्फ फिटनेस ट्रैक करेगी, बल्कि ये भी बताएगी कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। हाल ही में की गई एक स्टडी में एपल वॉच और आईफोन से इकट्ठा किए गए डेटा की मदद से नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर बनाया गया, जो 92% एक्युरेसी के साथ प्रेग्नेंसी का पता लगा सकता है।

ये फीचर एपल की आने वाली स्मार्टवॉचेस में देखने को मिल सकता है। एपल ने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के साथ मिलकर एक खास AI फीचर बनाया है, जिसे वियरेबल बिहेवियर मॉडल (WBM) नाम दिया गया है। ये फीचर एपल वॉच और आईफोन से मिलने वाले बिहेवियरल डेटा (यानी आपकी रोजमर्रा की गतिविधियों का डेटा) का इस्तेमाल करता है।

इस डेटा को मशीन लर्निंग के जरिए एनालाइज किया जाता है और प्रेग्नेंसी जैसी हेल्थ कंडीशन्स को 92% एक्युरेसी के साथ पहचाना जा सकता है। AI फीचर सेकेंड्स के डेटा की बजाय हफ्तों-महीनों के डेटा को एनालाइज करता है, जिससे हेल्थ कंडीशन्स को बेहतर समझा जा सकता है।

1.60 लाख से ज्यादा लोगों ने रिसर्च में हिस्सा लिया

‘एपल हार्ट एंड मूवमेंट स्टडी’ (AHMS) नाम की इस स्टडी में 1,60,000 से ज्यादा लोगों ने अपने डेटा को वॉलंटियली शेयर किया। इन लोगों के डेटा से 25 अरब घंटे से ज्यादा जानकारी इकट्ठा की गई, जिसमें से 385 लोगों की 430 प्रेग्नेंसीज के डेटा का इस्तेमाल इस फीचर को ट्रेन करने के लिए किया गया।

रिसर्चर्स का कहना है कि बिहेवियरल डेटा हेल्थ कंडीशन्स को डिटेक्ट करने में बहुत ज्यादा कारगर है। खास तौर पर प्रेग्नेंसी डिटेक्शन में WBM और PPG डेटा का कॉम्बिनेशन कमाल का साबित हुआ है। स्टडी में शामिल वैज्ञानिकों का मानना है कि ये तकनीक भविष्य में एपल वॉच को हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए और स्मार्ट बना सकती है।

कैसे बदलेगी ये तकनीक हमारी ज़िंदगी?

  • प्रेग्नेंसी डिटेक्शन: अगर ये फीचर एपल वॉच में आता है, तो महिलाएं घर बैठे अपनी प्रेग्नेंसी का शुरुआती अंदाजा लगा सकेंगी। खास तौर पर ये उन लोगों के लिए मददगार होगा, जो मेडिकल सुविधाओं से दूर रहते हैं।
  • हेल्थ मॉनिटरिंग: ये फीचर इन्फेक्शन्स, नींद की समस्याएं और दिल की बीमारियों को जल्दी पकड़ सकता है, जिससे समय पर इलाज शुरू हो सकता है।
  • कंज्यूमर डिवाइस से मेडिकल डिवाइस तक: एपल वॉच अब सिर्फ फिटनेस ट्रैकर नहीं, बल्कि एक ऐसा डिवाइस बन सकता है, जो मेडिकल डायग्नोसिस में मदद करे।
  • डॉक्टर्स की मदद: ये तकनीक डॉक्टर्स को मरीजों की हेल्थ को बेहतर ढंग से मॉनिटर करने में मदद कर सकती है।

2024 में आईवॉच में प्रेग्नेंसी ट्रैकिंग का फीचर जोड़ा गया था

एपल पहले ही अपनी वॉच में पीरियड ट्रैकिंग और हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दे चुका है। 2024 में इसमें प्रेग्नेंसी ट्रैकिंग का फीचर भी जोड़ा गया था। अब इस नए AI फीचर के साथ, हो सकता है कि अगली एपल वॉच में प्रेग्नेंसी डिटेक्शन का फीचर ऑफिशियली आ जाए। अभी मार्केट में एपल की वॉच सीरीज 10 और वॉच अल्ट्रा 2 मौजूद है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *