Apple Mumbai and Delhi stores become world wide top-performing outlets, 3 new Apple stores to open in India | एपल मुंबई और दिल्ली स्टोर वर्ल्ड वाइड टॉप-परफॉर्मिंग आउटलेट बने: पिछले वित्त-वर्ष में ₹210-210 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, भारत में 3 नए एपल स्टोर्स ओपन होंगे


  • Hindi News
  • Business
  • Apple Mumbai And Delhi Stores Become World Wide Top performing Outlets, 3 New Apple Stores To Open In India

नई दिल्ली8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

एपल के भारत में मुंबई और दिल्ली में मौजूद दोनों ऑफिशियल स्टोर्स ने कंपनी के दुनियाभर में मौजूद सभी स्टोर्स से सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल के मुंबई और दिल्ली स्टोर प्रत्येक ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 190-210 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया। इसके साथ ही मुंबई और दिल्ली स्टोर वर्ल्ड वाइड कंपनी के टॉप-परफॉर्मिंग रिटेल आउटलेट्स बन गए हैं।

मुंबई-दिल्ली स्टोर ने लगातार ₹16-17 करोड़ की मंथली एवरेज सेल्स दर्ज की
इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के अनुसार, ‘कंपनी के मुंबई और दिल्ली स्टोर ने अपने लॉन्च के बाद से लगातार 16-17 करोड़ रुपए की मंथली एवरेज सेल्स दर्ज की है। वहीं अपने बड़े साइज की वजह से मुंबई स्टोर का रेवेन्यू दिल्ली स्टोर की तुलना में थोड़ा ज्यादा रहा है।’

एपल पुणे, बेंगलुरु और नोएडा में ओपन करेगी तीन नए ऑफिशियल स्टोर्स
सूत्रों ने कहा, ‘भारत में एपल के दोनों स्टोर्स कंपनी की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। अब कंपनी भारत में अपने अगले तीन नए ऑफिशियल स्टोर्स ओपन करने के लिए जगह तलाश रही है।’

दो इंडस्ट्री एग्जीक्यूटिव्स ने कंफर्म किया कि कंपनी अब पुणे और बेंगलुरु में अपने दो नए स्टोर्स ओपन करेगी। वहीं नोएडा, NCR में एपल का दूसरा आउटलेट ओपन किया जाएगा। यह तीनों स्टोर्स बड़े मॉल्स में ओपन किए जाएंगे।

एपल के मुंबई और दिल्ली स्टोर को एक साल पूरा हुआ
एक एग्जीक्यूटिव ने बताया कि एपल भारत में आगे के एक्सपेंशन प्लान को फाइनल करने से पहले अपने मुंबई और दिल्ली में मौजूद दोनों स्टोर्स के ऑपरेशन का एक साल पूरा होने का इंतजार कर रहा था।

18 अप्रैल को मुंबई में ‘एपल BKC’ और 20 अप्रैल को दिल्ली में ‘एपल साकेत’ इन दोनों स्टोर्स को ओपन हुए एक साल हो गया है। एपल के CEO टिम कुक ने इन दोनों स्टोर्स की ओपनिंग की थी।

एपल भारत जैसे मार्केट में सिर्फ 2 स्टोर्स से संतुष्ट नहीं होने वाला
एग्जीक्यूटिव ने कहा कि एपल भारत जैसे मार्केट में सिर्फ 2 स्टोर्स से संतुष्ट नहीं होने वाला है। कंपनी के भारत में एक्सपेंशन के प्लान्स हैं। एग्जीक्यूटिव ने यह भी कहा कि कंपनी जल्द ही भारत में अपने प्रीमियम मिक्स्ड-रियल्टी हेडसेट एपल विजन प्रो को पेश करने का प्लान बना रही है।

उम्मीद है कि कंपनी जून में अपकमिंग WWDC डेवलपर कॉन्फ्रेंस में इसे पेश कर सकती है। हालांकि, एपल ने इन खबरों पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

भारत पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है एपल
एपल भारत पर बहुत ज्यादा फोकस कर रही है, जो ग्लोबल लेवल पर दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। क्योंकि, एपल को अभी अमेरिका और चीन जैसे प्रमुख मार्केट्स में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्टोर खोलना कंपनी की भारत में मार्केट एक्सपेंशन स्ट्रेटेजी का हिस्सा
कंपनी डोमेस्टिक यूज और एक्सपोर्ट दोनों के लिए अपने लोकल मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस का विस्तार कर रही है। एपल स्टोर खोलना कंपनी की भारत में मार्केट एक्सपेंशन स्ट्रेटेजी का एक प्रमुख पहलू रहा है। भारत में स्टोर खुलने के बाद से एपल ने हर तिमाही में डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ देखी है।

रिटेल स्टोर्स ओपन करना, कंपनी के भारत में अपने वॉल्यूम और वैल्यू हिस्सेदारी को बढ़ाने के एपल के प्रयासों का हिस्सा है। एपल का टारगेट 2023 में लगभग 7% से बढ़कर जितनी जल्दी हो सके डबल-डिजिट स्मार्टफोन वॉल्यूम मार्केट हिस्सेदारी हासिल करना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *