Apple Let Loose Event LIVE Update; OLED iPad Pro – M4 Chipset | iPad Airs | एपल का लेट लूज इवेंट आज शाम 7:50 बजे से: M4 चिपसेट के साथ आईपैड एयर और आईपैड प्रो लॉन्च कर सकती है कंपनी


नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल का इस साल का पहला स्पेशल इवेंट ‘लेट लूज’ भारतीय समय के अनुसार आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में कंपनी का मेन फोकस आईपैड मॉडल्स और उससे जुड़े एक्सेसरीज में हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी इस इवेंट में M4 चिपसेट के साथ आईपैड एयर और आईपैड प्रो लॉन्च कर सकती है।

इसके साथ ही कंपनी एपल पेंसिल, मैजिक कीबोर्ड जैसी एक्सेसरीज भी पेश कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एपल आईपैड प्रो OLED स्क्रीन के साथ आएगा, अगर ऐसा होता है तो यह OLED स्क्रीन के साथ आने वाला पहला आईपैड होगा।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर Apple Hub नाम के अकाउंट ने इन तस्वीरों को शेयर किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर Apple Hub नाम के अकाउंट ने इन तस्वीरों को शेयर किया है।

आईपैड प्रो पिछले मॉडल की तुलना में पतले होंगे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग आईपैड प्रो मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में पतले होंगे। एपल के नए टैबलेट साइज 11-इंच और 12.9-इंच में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि 12.9 इंच वाला आईपैड प्रो लगभग 20% पतला हो सकता है, जबकि 11 इंच वाला आईपैड प्रो लगभग 15% पतला हो सकता है।

नई OLED स्क्रीन की बदौलत नए आईपैड प्रो पतले होंगे। हालांकि, बैटरी लाइफ से कॉम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है। इसके साथ ही

भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपल
एपल के तीनों कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर (फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन) भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा हैं। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था।

इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *