Apartments, a complex and a warehouse sealed in Lucknow | लखनऊ में अपार्टमेंट, एक कॉम्प्लेक्स और गोदाम सील: एलडीए की कार्रवाई, जोन-7 की टीम ने चलाया अभियान – Lucknow News


लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने ठाकुरगंज, चौक और दुबग्गा इलाके में तीन अवैध निर्माणों को सील कर दिया।

.

टीम को जांच में पता चला कि बिना मानचित्र स्वीकृति के पांच मंजिला अपार्टमेंट, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और गोदाम का निर्माण कराया जा रहा था।

सज्जादबाग में बन रहा था अवैध अपार्टमेंट

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि ठाकुरगंज की सज्जादबाग कॉलोनी में शहबत अली खान, शोएब अहमद खान और शकील खान द्वारा करीब 1300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पांच मंजिला कॉम्प्लेक्स का अवैध निर्माण कराया जा रहा था।

चौक में चल रहा था कॉम्प्लेक्स का निर्माण

इसी तरह, मोहम्मद इरफान और अन्य लोगों द्वारा चौक के रकाबगंज इलाके में सुभाष मार्ग पर करीब 100 वर्गमीटर क्षेत्र में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स तैयार किया जा रहा था।

दुबग्गा में बन रहा था गोदाम

वहीं, दुबग्गा के काकराबाद क्षेत्र में शिवशंकर, हरिशंकर और सरवन गुप्ता द्वारा लगभग 300 वर्गमीटर भूखंड पर गोदाम और अन्य भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।

न्यायालय से आदेश के बाद हुई कार्रवाई

तीनों ही निर्माणों के खिलाफ एलडीए ने विहित न्यायालय में वाद योजित किया था, जहां से सीलिंग के आदेश पारित हुए। इसके अनुपालन में प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध निर्माणों को सील कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *