10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड पर एक बड़ा बयान दिया है। कश्यप ने कहा कि बॉलीवुड अक्सर स्टार पावर पर निर्भर रहता है, बजाय कि असली कहानी पर। यही वजह है कि साउथ की फिल्में बॉलीवुड से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कश्यप ने कहा, ‘बॉलीवुड में स्टार पावर पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जबकि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री असली कहानियों पर ध्यान देती है।’
उन्होंने द हिंदू से बातचीत में फहद फासिल की फिल्म ‘आवेशम’ की सराहना की और कहा, ‘इस फिल्म के मेकर्स ने मुख्य भूमिकाओं में तीन इन्फ्लुएंसर्स को कास्ट करने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। बॉलीवुड में ऐसी भूमिकाओं के लिए बड़े सितारे ही होते हैं, जो केवल स्टार पावर पर ध्यान देते हैं।’

अनुराग ने बॉलीवुड के बार-बार एक ही फार्मूला अपनाने की आलोचना भी की। हालांकि, उन्होंने कहा कि जब बॉलीवुड नया और ओरिजिनल कंटेंट पेश करता है, तो शानदार फिल्में बनती हैं। उन्होंने ’12th फेल’ और ‘लापता लेडीज’ जैसी फिल्मों की तारीफ की और कहा, ‘ये फिल्में तभी सफल होती हैं जब कुछ नया पेश किया जाता है।’

एक और इंटरव्यू में, कश्यप ने बॉलीवुड पर पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘बहुत सारा पैसा फिल्म बनाने में नहीं जाता, बल्कि फिल्म की प्रमोशन और टीम के खर्चों पर चला जाता है।’
बता दें कि अनुराग कश्यप हाल ही में विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ और गुलशन देवैया के साथ ‘बैड कॉप’ में नजर आए थे।