Anurag Kashyap calls all three Khans cost conscious | सलमान, शाहरुख और आमिर पर बोले अनुराग कश्यप: कहा- तीनों खान फीस नहीं लेते हैं, बस प्रॉफिट शेयरिंग पर काम करते हैं

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनुराग कश्यप ने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की फीस को लेकर बात की। उन्होंने तीनों को सबसे ज्यादा कॉस्ट कॉन्शियस बताया। अनुराग कश्यप ने कहा- मैं बड़े एक्टर्स के साथ काम नहीं करता, लेकिन सबसे ज्यादा कॉस्ट कॉन्शियस इंडस्ट्री में हमारे तीनों खान हैं। फिल्म में तीनों फीस नहीं लेते। वो हर फिल्म का बैकएंड लेते हैं देखा जाए तो उनकी कोई फिल्म महंगी नहीं होती हैं।

उन्होंने बॉलीवुड बबल से बातचीत में बताया कि तीनों खान प्रॉफिट शेयरिंग पर काम करते हैं। प्रॉफिट शेयरिंग का मतलब होता है कि वो फीस नहीं लेंगे, लेकिन फिल्म को मिले मुनाफे से पैसा कमाएंगे।

इन फिल्मों में नजर आए थे तीनों खान

शाहरुख खान की पिछले साल फिल्म ‘पठान’, ‘डंकी’ और ‘जवान’ रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की लेकिन अच्छी हिट रही। आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सलमान ‘सिकंदर’ में शाहरुख ‘किंग’ और आमिर ‘सितारे जमीन पर’ में दिखाई देंगे।

डिप्रेशन से जूझ रहे थे अनुराग कश्यप

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया कि दोस्तों के साथ-साथ उनकी बेटी आलिया कश्यप ने भी डिप्रेशन से बाहर आने में उनकी मदद की थी। उन्होंने कहा- जब मैं शराब की लत से जूझ रहा था। अनुभव सिन्हा मेरे घर हमेशा आते थे। वो हमेशा मुझपर नजर रखते थे कि मैं कितनी शराब और सिगरेट पी रहा हूं। एक दिन मेरे घर आए, उन्होंने मेरी बेटी के साथ मिलकर शराब की सारी बोतलें फेंक दी।

अनुराग कश्यप का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप डिज्नी+ हॉटस्टार की सीरीज ‘बैड कॉप’ में एक्टिंग करते नजर आएंगे। इसमें उनके साथ गुलशन देवैया, हरलीन सेठी और सौरभ सचदेवा नजर आएंगे। यह सीरीज यह 21 जून से स्ट्रीम होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *