‘Anupama’ fame Rupali Ganguly joins BJP | ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली BJP में शामिल: शो के को-एक्टर्स ने दिया रिएक्शन, बोले- ‘वो कई महिलाओं की लिए इंस्पिरेशन हैं’

10 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

‘अनुपमा’ एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के पॉलिटिक्स जॉइन करने की खबर उनके को-स्टार्स के लिए काफी सरप्राइजिंग थी। रूपाली के को-स्टार वकार शेख को यकीन है कि जिस तरह वो अनुपमा बनकर लोगों को एंटरटेन कर रही हैं, वैसे ही वो देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी सही से निभाएंगी। वहीं, निधि शाह की मानें तो रूपाली पॉलिटिक्स के लिए एकदम फिट हैं।

एक्ट्रेस निधि शाह

एक्ट्रेस निधि शाह

रूपाली जी काफी प्रभावशाली हैं: निधि शाह

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान निधि कहती हैं- ‘रूपाली मैम का यह स्टेप मेरे और पूरी टीम के लिए बहुत गर्व की बात है। BJP ने उन्हें इस पद के लिए सम्मानित समझा, पार्टी में रूपाली जी को शामिल किया, ये हम सभी के लिए बड़ी बात है। रूपाली जी काफी प्रभावशाली हैं। उन्हें हमारे देश की कई महिलाएं पसंद करती हैं।

कइयों के लिए वो इंस्पिरेशन हैं। वो हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जब वो इस फील्ड में आगे बढ़ेंगी तो औरतों के लिए बहुत कुछ अच्छा करेंगी।’

निधि ने आगे कहा, ‘हां, उनके पॉलिटिक्स में जाने की खबर मेरे लिए थोड़ी सरप्राइजिंग थी। ये उनका बेस्ट फेज है। वो जिस भी काम में हाथ डालेंगी, वो सफल होगा ही। सबसे अच्छी बात यह है की वो मल्टी-टास्कर हैं। एक दिन में वो 3-4 अलग-अलग काम बहुत सही तरीके से करती हैं। वो पॉलिटिक्स में भी अपना परफेक्शन दिखा ही देंगी।’

एक्टर वकार शेख

एक्टर वकार शेख

पॉलिटिक्स जॉइन करने की खबर सरप्राइजिंग हैवकार शेख

वकार शेख कहते है- ‘मेरे लिए रूपाली के पॉलिटिक्स जॉइन करने की खबर काफी सरप्राइजिंग है। कल रात ही हमने उनकी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की। उन्होंने इस बारे में कोई हिंट भी नहीं दिया। वैसे मुझे पूरा यकीन है जिस तरह से वो लोगों को एंटरटेन कर रही हैं, देश के प्रति भी वह अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभाएंगी।

रूपाली में बहुत शहनशीलता है। उनके अंदर कई बातों को सही तरीके से जज करने की क्षमता है। मुझे पूरा यकीन है कि उनकी ये सारी क्वालिटीज उन्हें इस फील्ड में भी आगे ले जाएंगी।’

तसनीम शेख और रूपाली गांगुली

तसनीम शेख और रूपाली गांगुली

यकीन था की रूपाली पॉलिटिक्स जॉइन करेंगी- तसनीम शेख

तसनीम शेख कहती हैं- ‘रूपाली बेहद सुलझी हुई व्यक्ति हैं। सच कहूं तो मुझे यकीन था की वो पॉलिटिक्स जॉइन करेंगी। मैंने कुछ महीने पहले उनसे ये बात कही भी थी। जो कहा, वहीं हुआ। मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं।’

प्रोड्यूसर राजन शाही

प्रोड्यूसर राजन शाही

हार्ड वर्किंग हैं रूपाली- राजन शाही, प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा- ‘हमें उन पर गर्व है। वो बहुत ही हार्ड वर्किंग हैं। हमें पॉलिटिक्स में अच्छी फीमेल लीडर्स की जरूरत है। स्मृति ईरानी जी भी हम सभी के लिए इंस्पिरेशन हैं। मैं रूपाली को ढ़ेर सारी बधाई देता हूं।’

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *