Anupam Kher lives in a rented house | अनुपम ने बताया किराए के घर में रहने का कारण: बोले- जिंदगी में शांति चाहिए, आज-कल बेटा पिता को बेघर कर देता है

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर बॉलीवुड में चार दशक से सक्रिय हैं लेकिन आज भी उनके पास खुद का घर नहीं है। वो किराये के घर में रहते हैं। हाल ही में अनुपम द पावरफुल ह्यूमन्स पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने इस पर बात की और बताया कि कई घर खरीदने के पैसे होने बाद भी वो किराये के घर में क्यों रहते हैं।

अनुपम ने कहा, ‘मैं डिप्रेसिंग बातें नहीं करना चाहता। जब इंसान चला जाता है, तब घर को लेकर झगड़ा जरूर हो सकता है। लेकिन पैसों में बंटवारा करना हो, तब ज्यादा झगड़ा नहीं होता है। मैं सुबह पार्क में वॉक करने जाता हूं। मैं बहुत सारे बुजुर्गों को देखता और उनसे बात करता हूं। उनकी कहानियां सुनकर मैं दंग रह जाता हूं। किसी के बेटे ने उसे घर से निकाल दिया है। किसी को अपनी प्रॉपर्टी पर साइन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मेरे घर में ऐसा माहौल नहीं है। मगर मैं वो सिचुएशन लाऊं ही क्यों। मैं जितना ज्यादा हल्का रहूंगा, उतना ज्यादा ऊपर उड़ सकता हूं।’

अनुपम खेर इस वक्त अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की वजह से भी सुर्खियों में हैं।

अनुपम खेर इस वक्त अपनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की वजह से भी सुर्खियों में हैं।

इसी पॉडकास्ट में जब अनुपम खेर से पूछा गया कि वो बतौर पिता कैसे हैं और अपने बच्चे को वो क्या सीख देते हैं। इस पर वो बताते हैं कि वो सख्त पिता नहीं हैं और बच्चों को आजादी देने में यकीन रखते हैं।

अनुपम कहते हैं- ‘सिकंदर मेरा सौतेला बेटा है। आजकल के बच्चे कुछ भी करने से पहले अपने पिता से इजाजत नहीं लेते। मैं फिल्मों में पिता का रोल करता हूं लेकिन असल जीवन में पिता का रोल नहीं करता। फिल्मों के लिए यह ठीक है। मैं सिकंदर के पास जाकर उसे यह नहीं बताता कि उसे अपना बिजनेस कैसे संभालना चाहिए। बच्चे इस तरीके से नहीं सीखते, और मेरे पिता ने मुझे कभी नहीं बताया कि मुझे क्या करना चाहिए। माता-पिता को अपने बच्चों को एक हद तक फ्रीडम देनी चाहिए ताकि वे अपनी गलतियों से सीख सकें।’

अनुपम खेर सिकंदर के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

अनुपम खेर सिकंदर के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।

बता दें कि अनुपम खेर ने किरण खेर से साल 1985 में शादी की थी। किरण की पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी। उनकी पहली शादी से बेटे सिकंदर हैं। जब किरण और अनुपम ने शादी की उस वक्त सिकंदर की उम्र चार साल थी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *