Anti-smoke machine started in Alwar | अलवर में एंटी स्मॉक मशीन चालू: ग्रेप की पाबंदियां लगने के बाद धूल-मिट्टी को कम करने के प्रयास जारी – Alwar News


एंटी स्मॉक मशीन से पानी का छिड़काव।

दिल्ली-NCR में ग्रेप की पाबंदियां लागू होने का असर अब अलवर में दिखने लगा है। यहां भी धूल मिट्टी का असर बढ़ा तो एंटी स्मॉक गन चालू कर दी है। जिसकी पानी की बौछारों से मिट्टी धूल को हटाने का काम होता है। इसके अलावा भी नगर निगम अलवर की ओर से कई तरह के प्

.

नगर निगम के कमिश्नर जितेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि एंटी स्माक गन है से पानी की बौछार की जाती है। महीन बौछारों से डस्ट को वातावरण से हटाने का काम होता है। जो एक तरह से प्रदूषण को कम करने के लिए है। 15 अक्टूबर से ग्रेप की पाबंदियां शुरू हो चुकी हैं। जिसके नियमानुसार मैकेनिकल स्विपिंग मशीन, पानी का छिड़काव, निर्माण वैगरह को ढक कर कराना शुरू कर दिया है। ताकि हर तरह के प्रयासों से प्रदूषण को कम किया जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *