नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का IPO आज यानी 14 जुलाई से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इसमें 16 जुलाई तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 3395 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस IPO में 5.96 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे।
यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। यानी कंपनी के मौजूदा शेयरधारक (जैसे कि प्रमोटर, निवेशक या अन्य बड़े शेयरधारक) अपने पास मौजूद कंपनी के शेयरों को बेचने के लिए जनता को पेश करेंगे। इसका मतलब यह है कि कंपनी पैसा जुटाने के लिए नए शेयर जारी नहीं कर रही, बल्कि पहले से मौजूद शेयर बेचे जा रहे हैं।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं? एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹540-₹570 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 26 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹570 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,820 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 338 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,92,660 इन्वेस्ट करने होंगे।
इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।
क्या करती है कंपनी? एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड, जिसे 2006 में शुरू किया गया, एक इनोवेशन और तकनीक पर केंद्रित कंपनी है जो दवा अनुसंधान, विकास और निर्माण (CRDMO) में काम करती है। यह कंपनी दवा की खोज, उसे डेवलप करना और उसे बनाने की पूरी प्रक्रिया को एक साथ संचालित करती है। यह कंपनी विश्व स्तर पर छोटी-बड़ी बायोटेक कंपनियों और बड़ी दवा कंपनियों को सेवाएं प्रदान करती है।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।