मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एंथम बायोसाइंसेज के IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और तीन दिनों में यह कुल 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
दवा बनाने वाली कंपनी एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का शेयर आज बाजार में अपने इश्यू प्राइस 570 रुपए से 27% ऊपर 723 रुपए पर लिस्ट हुआ।
कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर ₹723.05 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर 723.10 रुपए पर लिस्ट हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद यह 1% चढ़कर 730 पर बंद हुआ।
₹3,395.79 करोड़ जुटाने का टारगेट
सब्सक्रिप्शन के लिए यह IPO 14 से 16 जुलाई तक ओपन था। जिसे निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और तीन दिनों में यह कुल 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके जरिए कंपनी 3,395.79 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड क्या करती है ?
एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड एक कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च एंड इनोवेशन सर्विस प्रोवाइडर (CRISP) कंपनी है। इसकी शुरुआत 2006 में हुई थी। यह एक इनोवेशन और टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी है जो मेडिसिन रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग का काम करती है। कंपनी विश्व स्तर पर छोटी-बड़ी बायोटेक कंपनियों और बड़ी दवा कंपनियों को भी सर्विसेज देती है।
एंथम बायोसाइंसेज का मुनाफा FY2024-25 में 30% बढ़ा
वित्त वर्ष 2024-24 में एंथम बायोसाइंसेज ने 1,930.29 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह 30.15% ज्यादा रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने ₹1,483.07 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।
वहीं प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 451.26 करोड़ रुपए रहा। यह भी पिछले साल के 367.31 करोड़ रुपए के मुकाबले 22.85% ज्यादा रहा। चित्तौड़गढ़ स्टॉक्स के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 2,409.86 करोड़ रुपए है।

——————————–
ये खबर भी पढ़ें…
टाटा कैपिटल ने SEBI के पास अपडेटेड ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल किए: इश्यू से ₹15 हजार करोड़ जुटाने का प्लान, टाटा संस अपने 23 करोड़ शेयर्स बेचेगी

टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने के लिए तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) यानी ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं।
इस खबर के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर में कारोबार के दौरान 6% की तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, अभी कंपनी का शेयर 4.23% की तेजी के साथ 6,818 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 11% और एक साल में 9% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट 34.52 हजार करोड़ रुपए है।