- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Anrich Nortje | T20 World Cup SL Vs RSA Match Report Analysis; Kagiso Rabada | Keshav Maharaj | Heinrich Klaasen | David Miller
न्यूयॉर्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
35.3 ओवर में 157 रन बने और 14 विकेट गिरे…पढ़ने में यह किसी टेस्ट मैच के एक सेशन का एनालिसिस लगता है, लेकिन यह एनालिसिस किसी टेस्ट नहीं, बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले का था, जो न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में सोमवार को श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया।
इस मुकाबले का रन रेट 4.42 रहा, जो टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे कम है। इतना ही नहीं, यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे कम रन रेट है। मैच में महज 12 बाउंड्री लगी, इनमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
नसाउ की ड्रॉप इन पिच गेंदबाजों पर खूब मेहबान रही और बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने जैसी गुजरी। यहां बल्लेबाजी के लिए कठिनाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों का कोई बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका। साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक 20 रन बनाकर मैच के टॉप स्कोरर रहे। साथ ही एनरिक नॉर्त्या ने 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके।
इस मुकाबले में कप्तान वानिंदु हसरंगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम मुश्किल पिच पर 19.1 ओवर में 77 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका को भी बाउंसी और टर्निंग ट्रैक पर 78 रन का टारगेट चेज करने में 16.2 ओवर लग गए। इतना ही नहीं, टीम ने 4 विकेट गंवाए। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. साउथ अफ्रीका का मैच विनर
एनरिक नॉर्त्या : अपने कोटे के 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान नॉर्त्या की इकोनॉमी 1.80 की रही। यह किसी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का टी-20 वर्ल्ड कप में किया गया ऑलटाइम बेस्ट परफार्मेंस है।
2. जीत के हीरोज-
हेनरिक क्लासन ने 22 बॉल पर नाबाद 19 रन की पारी खेली। जबकि मिलर ने नाबाद 6 रन बनाए। दोनों ने 22 रन की नाबाद साझेदारी की।
3. टर्निंग पॉइंट
पहला- केशव महाराज के स्पेल का दूसरा ओवर
श्रीलंका ने 8 ओवर में दो विकेट पर 32 रन बना लिए थे, स्कोर कम था, लेकिन टीम के हाथ में 8 विकेट थे, तभी केशव महाराज अपने स्पेल का दूसरा और श्रीलंकाई पारी का 9वां ओवर लेकर आए। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान वानिंदु हसरंगा को विकेटकीपर डी कॉक के हाथों स्टंप कराया और अगली ही बॉल पर सदीरा समरविक्रमा को बोल्ड कर दिया। महाराज ने इस ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट झटके। यहां से श्रीलंकाई विकेट गिरने लगे और टीम ऑलआउट हो गई।
दूसरा- डी कॉक और स्टब्स की पार्टनरशिप
78 रन चेज कर रही साउथ अफ्रीका ने 23 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में ओपनर क्विंटन डी कॉक ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 39 गेंद पर 28 रन की साझेदारी की।
4. श्रीलंका क्यों हारी
- टॉस जीतकर फ्रेश पिच पर पहले बल्लेबाजी नसाउ की पिच पर पहला इंटरनेशनल टी-20 खेला गया। ये ड्रॉप इन पिच है, जिसे ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से लाया गया है। बाउंस की संभावना पहले से ही थी। इसके बावजूद हसरंगा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। मुश्किल पिच पर अपने बल्लेबाजों को वर्ल्ड क्लास दक्षिण अफ्रीकी पेसर्स के सामने खड़ा कर दिया।
- पिच के हिसाब से नहीं खेले बल्लेबाज, विकेट थ्रो किए पावरप्ले तक श्रीलंका ने सिर्फ 24 रन बनाए थे, लेकिन तब तक सिर्फ एक विकेट गिरा था। टीम को पता था कि पिच पर बाउंस है और गेंद स्विंग भी हो रही है। इसके बावजूद बल्लेबाजों ने परिस्थितियों के हिसाब से खुद को नहीं ढाला। पाथुम निसंका, कामिंडु मेंडिस, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका जैसे बल्लेबाज सिक्स मारने के चक्कर में आउट हुए।
- फाइटिंग टोटल के बारे में नहीं सोचा श्रीलंका के बल्लेबाज अगर विकेट नहीं फेंकते और फाइटिंग टोटल हासिल करने के बारे में सोचते तो वर्ल्ड कप में इतनी बुरी हार के साथ शुरुआत नहीं होती। परिस्थितियों के लिहाज से सिंगल-डबल पर भरोसा करते तो 130 से 150 का टोटल हासिल किया जा सकता था। इस टोटल पर साउथ अफ्रीका से साथ फाइट की जा सकती थी।
- अफ्रीकी बल्लेबाजों को धौर्यपूर्ण बल्लेबाजी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बाउंसी और ट्रिकी विकेट पर धौर्य पूर्ण बल्लेबाजी की। पावरप्ले में 2 विकेट विकेट गंवाने के बाद डी कॉक ने स्टब्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 बॉल पर 28 रन की धीमी, लेकिन अहम साझेदारी की।
5. फाइटर ऑफ द मैच : क्विंटन डी कॉक
ओपनर डी कॉक ने 27 बॉल पर 20 रन की धीमी, लेकिन अहम पारी खेली। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टॉप ऑर्डर में छोटी-छोटी 3 साझेदारियां की। उन्होंने रीजा हेंट्रिक्स के साथ 10 बॉल पर 10, ऐडन मार्करम के साथ 17 बॉल पर 13 और स्टब्स के साथ 29 बॉल पर 28 रन की पार्टनरशिप की।
आखिरी में पेसर्स बनाम स्पिनर्स