Another FIR registered against My Immigration director Amit Arora and two others | माई इमिग्रेशन के संचालक अमित अरोड़ा सहित दो अन्य के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज – Chandigarh News

सेक्टर-17 में बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले इमिग्रेशन संचालक अमित अरोड़ा उर्फ रंचित बजाज, विकास व महिला तरुणदीप कौर व अन्य साथियों पर एक और एफआईआर दर्ज हुई है। यह तीनों इस समय बुड़ैल जेल में बंद हैं।

.

उन्हें 15 दिन पहले पुलिस ने पकड़ा था। इनके खिलाफ पहले ही सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में 6 एफआईआर दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस के पास 33 शिकायतें पेंडिंग पड़ी थी। अब एक और एफआईआर इसी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। यह एफआईआर खन्ना निवासी प्रदीप कुमार व उनके साथियों की शिकायत पर 94 लाख 30 हजार की ठगी की दर्ज की गई है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि वह विज्ञापन देखकर आरोपियों के पास आए थे।

आरोपियों ने उन सब को वीजा दिलवाने के नाम पर फीस तो ले ली लेकिन न तो पैसे वापस किए और न विदेश भेजा। काफी महीनों तक वह आरोपियों के ऑफिस के चक्कर काटते रहे। लेकिन अब कहीं जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *