जशपुर जिले के जुरूडांड में मंगलवार की रात गणेश विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार बोलेरो द्वारा रौंद दिया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक श्रद्धालु की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में यह चौथी मौत
.
यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। ग्राम जुरूडांड के श्रद्धालु मंगलवार रात गणेश विसर्जन के लिए बाजे-गाजे के साथ निकले थे। विसर्जन में करीब 150 श्रद्धालु शामिल थे। रात करीब 11 बजे रायकेरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ में घुस गई। बोलेरो ने 25 से अधिक श्रद्धालुओं को चपेट में ले लिया।

घायलों का मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चौथी मौत
बोलेरो की चपेट में आकर अरविंद करकेट्टा (19), विपिन प्रजापति (17), खिरोवती यादव (32) की मौके पर मौत हो गई थी। घायलों में 18 को अंबिकापुर रेफर किया गया था। इनमें से गंभीर रूप से घायल डमरूधर यादव (53) को ICU में भर्ती किया गया था। डमरूधर यादव की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

घायलों की हालत में हो रहा सुधार
मृत डमरूधर यादव के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे में यह चौथी मौत है।
चालक सहित तीन की हालत गंभीर
हादसे में गंभीर रूप ये घायल नारायण यादव (45) को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं एक अन्य घायल को आईसीयू में रखा गया है।
घटना के बाद भीड़ ने बोलेरो ड्राइवर सुख सागर यादव को पकड़कर जमकर पीटा। सुख सागर यादव की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसे भी ICU में रखा गया है।
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल अन्य घायलों में आरती विश्वकर्मा (37), सुखसागर (40), गायत्री यादव (15), देवंती यादव (27), हेमंत यादव (70), चंदा (16), परमानंद (20), खुशी (6), धरमु यादव (50), संतोष (55), पिंकी राम (18), यशुश लकड़ा (14), गुलाबी यादव (65), निरंजा (20) का उपचार किया जा रहा है।
हॉस्पिटल के अधीक्षक डा. आरसी आर्या ने बताया कि सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। अधिकांश घायलों की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है।