Annual festival… Shri Shyam Prabhu decorated with one quintal and one kilo of flowers | वार्षिकोत्सव… श्री श्याम प्रभु का एक ​क्विंटल एक किलो पुष्पों से शृंगार – Korba News


कोरबा| श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 22वां श्री श्याम वार्षिकोत्सव का सोमवार को अंतिम दिन था। उत्सव के लिए मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया था। वहीं मंदिर में विराजमान श्री श्याम प्रभु का विभिन्न प्रकार

.

मंदिर पहुंचने वाले भक्तों की यह छवि अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आयोजन स्थल पर श्री श्याम प्रभु के भजनों की प्रस्तुति देने कोलकाता व जयपुर के भजन गायक अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। श्री श्याम संकीर्तन में भजनों की प्रस्तुति देर रात शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्री श्यामभक्त शामिल हुए। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष रोहिणी सुल्तानिया ने बताया कि भजन संध्या में पांच हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *