Animal smuggling racket busted 7 cattle recovered in Kishanganj | पशु तस्करी का भंडाफोड़, 7 मवेशी बरामद: किशनगंज में पिकअप वैन सहित दो तस्कर गिरफ्तार, गलगलिया जाते समय दबोचा – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज में पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बहादुरगंज थाना पुलिस ने अररिया-गलगलिया मुख्य मार्ग (एनएच 327ई) पर गूंजरमारी चौक के पास एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। वाहन से कुल 7 मवेशियों को बरामद किया गया है।

.

दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त

थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने वैन नंबर WB 73 H 0979 से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के धौगामा टोला अरैला निवासी धनराज कुमार (23) और प्रवीण कुमार (19) शामिल हैं। घटना में इस्तेमाल पिकअप वैन को जब्त किया गया है।

गलगलिया ले जाते समय धराए तस्कर

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी मवेशियों को पिकअप वाहन में भरकर कल्याणपुर हाट से गलगलिया ले जा रहे थे। उनके पास मवेशियों के कोई वैध कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ बहादुरगंज थाना में केस नंबर 168/25 दर्ज कर लिया है।

कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रही तस्करी

अररिया-गलगलिया मार्ग इन दिनों मवेशी और मादक पदार्थों की तस्करी का प्रमुख रास्ता बन गया है। किशनगंज एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। फिर भी तस्करी पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *